ग्रामीणों ने लेखपाल के ऊपर आरोप लगाते हुए छज्जे को हटाने के लिए दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

 ग्रामीणों ने लेखपाल के ऊपर आरोप लगाते हुए छज्जे को हटाने के लिए दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन



फतेहपुर।  गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदरियापुर मज़रे केवई  का रहने वाला चंद्रपाल पुत्र जगन्नाथ ने अपने मकान का निर्माण 4मार्च 2022 को कराना शुरू किया था जिसमें कि मकान के पश्चिम में खरंजा व ढाई फीट चौड़ा छज्जा निकाला जा रहा था जिसमें पीछे रह रहे लोगों ने अमृतलाल व श्रीचंद्र द्वारा विरोध लेखपाल विवेक तिवारी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर कराया गया जिसमें कि उसी सीध में आने वाले मकान रामविलास पुत्र जेट्ठू

 का भी छज्जा पड़ा है जिससे कि लेखपाल विवेक तिवारी द्वारा चंद्रपाल का छज्जा नहीं पड़ने दिया गया और चंद्रपाल व उक्त शिकायत कर्ताओं के मध्य  समझौता करा दिया गया कि उक्त लोग अपने मकान का छज्जा भी दिनांक 3अप्रैल 2022 को तोड़कर हटा लेंगे लेकिन आज भी उक्त लोगों द्वारा छज्जा नहीं हटाया गया मैने लेखपाल विवेक तिवारीसे कहा कि आपने समझौता कराया था तो छज्जा हटवाए लेकिन लेखपाल ने मना कर दिया और कहा कि ₹5000 सुलहनामा के समय जो तुमने दिया था अब  ₹20000 और दो तभी छज्जे को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कराई जाएगी प्रार्थी चंद्रपाल ने ग्रामीणों के साथ आकर आज जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें किसान यूनियन अध्यक्ष प्रेम सिंह पटेल जिला महासचिव पुष्पेंद्र यादव जिला उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता भिटौरा ब्लाक अध्यक्ष सूरजभान अथवा ब्लॉक अध्यक्ष श्याम सिंह यादव  सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ