आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ
फतेहपुर।आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत हर घर तिरंगा सप्ताह के तहत पांचवे(अंतिम) दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, साध्वी निरंजन ज्योति ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) के नवीन सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
आजादी के 75वें वर्षगांठ के शुभ अवसर पर डायट सभागार में संस्कृति निदेशालय द्वारा पंजीकृत दल लोकेश शुक्ला प्रयागराज द्वारा आजादी के तराने व फतेहपुर के विभिन्न स्कूलो के छात्र/छात्राओ द्वारा देश की एकता, अखण्डता एवं देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने वाले कार्यक्रमो/ गीतों का प्रस्तुतिकरण किया कार्यक्रम में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत करने वालो कार्यक्रमो / लोकगीतों/गीतों की मनमोहक प्रस्तुति कर उपस्थित बच्चों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का हृदय देश-प्रेम की भावना से भर कर देश के आजादी दिलाने वाले अमर वीर क्रांतिकारियो को स्मरण कराया।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश आजादी के 75 वी वर्षगाँठ को बड़े धूमधाम के साथ मना रहा है, यह देशवासियों के लिए गौरवशाली पल है। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री देश व प्रदेश आभारी है कि पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के तहत "हर घर तिरंगा" फहराने का कार्य किया हैं। नागरिको के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने एवं हमारे देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने व उनके प्रति सम्मान का भाव जगाने के उद्देश्य से पूरे देश में स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है। देश के आजादी में जनपद फतेहपुर के वीर अमर शहीदों - जोधा सिंह अटैया, ठाकुर दरियाव सिंह, डिप्टी कलेक्टर हिकमत उल्ला खा, गयादीन दुबे आदि अनेको वीरो ने देश को आजाद कराने के लिए अपना बलिदान दिया है ।
इस अवसर पर मंत्री ने छात्र/छात्राओ को तिरंगा झंडा वितरण किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजी गयी एल ई डी वैन के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया गया ।
मंत्री ने पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम(11 से 15 अगस्त 2022) के समापन किया ।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण महेंद्र प्रसाद चौबे, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र राज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुशवाहा, जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा, डीपीआरओ कार्यालाय के सुमित द्विवेदी, जनप्रतिनिधियों , स्कूली बच्चों, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।