कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में छात्राएं लगाती है झाड़ू, जिलाधिकारी ने जांच के दिए आदेश,
बांदा / जनपद के विकासखंड बड़ोखर खुर्द अंतर्गत ग्राम पंचायत चिल्ली की प्राथमिक पाठशाला कमपोजिट में पाई गई शिक्षकों की मौजूदगी में लापरवाही के चलते बच्चे ( छात्राएं ) लगा रही झाड़ू और कर रही ग्रीन कारपेट की सफाई। भारतवर्ष की नई पीढ़ी में संस्कारों का सृजन एवं उत्थान इन्हीं विद्यालयों में छात्र छात्राओं का झाड़ू एवं सफाई कराकर तय किया जा रहा है भविष्य। शिक्षा स्तर पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ दिन प्रतिदिन निर्देशों के साथ सुविधाओं के लिए प्रयत्नशील हैं। जिला प्रशासन के मुखिया जिला अधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा भी सतत प्रयास में खुद जाकर शिक्षण कार्य एवं सुविधाओं के लिए बार-बार निर्देश जारी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज यह उदाहरण है चिल्ली पाठशाला कमपोजिट का। शिक्षकों से जानकारी देने पर प्रतिउत्तर में शिक्षकों द्वारा बताया गया विद्यालय में कुल 262 छात्रों का नामांकन है जिसमें आज की वस्तुस्थिति 167 उपस्थित हैं विद्यालय का क्रमांक 09400103702 है l प्रभारी प्रधानाचार्य सुनीता कुशवाहा ने बताया कि विद्यालय में कुल 14 शिक्षकों की नियुक्ति है जिसमें 3 शिक्षकों का बीएलओ ड्यूटी पर जो सप्ताह में तीन कार्य दिवस में ही जाते हैं। एक शिक्षक सीसीएल लीव पर और एक शिक्षक मेटरनिटी लीव पर चल रहे हैं। जिससे शिक्षण कार्य बाधित चल रहा है। देखने पर पाया गया कि बच्चों के पानी पीने की सुविधाओं में मात्र एक हैंडपंप जिसका भी पूरी तरीके से सही नहीं है। उसमें पहले गंदा पानी आता,लाइट होने पर ही चलता है समरसेबल जिससे होती है।