कार की टक्कर से स्कूटी सवार किशोर की मौत

 कार की टक्कर से स्कूटी सवार किशोर की मौत


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के जनता इंटर कालेज के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार चार पहिया वाहन की चपेट में आ जाने से 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। 

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरौंहा गांव निवासी सूरजबली का पुत्र आशीष आज सुबह लगभग आठ बजे स्कूटी से बाल कटवाने जा रहा था। बताते हैं कि जब वह कस्बा के ही जनता इंटर कालेज के पास पहुंचा उसी समय सामने से तेज रफ्तार आ रही वैगनआर ने स्कूटी में टक्कर मार दिया जिससे किशोर की घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


युवक ने किया जान देने का प्रयास


फतेहपुर। खागा कस्बा के मुहल्ला नीमटोला में मंगलवार की दोपहर घरेलू कलह के चलते 30 वर्षीय युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिसे अचेतावस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

जानकारी के अनुसार नीमटोला मुहल्ला निवासी बुद्धराज का पुत्र राहुल ने आज दोपहर घरेलू कलह के चलते घर के अंदर कमरे में पंखे से रस्सी का फंदा डाल फांसी लगा लिया। उसी समय परिजनों की नजर उस पर पड़ गई और तत्काल उसे फंदे से छुड़ाकर सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। 


सड़क हादसों में तीन घायल


फतेहपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी मेवालाल का 21 वर्षीय पुत्र मेजिस व हरछटी का 18 वर्षीय पुत्र मनीष मोटरसाइकिल से हथगाम थाना क्षेत्र के छिवलहा किसी काम से गए थे। वापस लौटते समय जब यह लोग गांव के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे लोडर ने टक्कर मार दिया जिससे दोनों घायल हो गए। इसी प्रकार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गौरी गांव निवासी शिवपाल सिंह का 24 वर्षीय पुत्र दीपक गुड़िया के पर्व पर बिंदकी कस्बा सामान लेने आ रहा था जैसे ही वह गांव से कुछ दूर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


महिला को सर्प ने डसा


फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सतनरैनी में मंगलवार की सुबह खेत में काम कर रही 40 वर्षीय महिला को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 

जानकारी के अनुसार सतनरैनी गांव निवासी कांशीराम की पत्नी जमुना देवी आज सुबह खेत में काम कर रही थी इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसको तत्काल एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत गंभीर है।


टिप्पणियाँ