शॉर्ट सर्किट से रिहायशी मकान पर लगी आग नगद रुपए जेवरात सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

 शॉर्ट सर्किट से रिहायशी मकान पर लगी आग नगद रुपए जेवरात सहित गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक



बांदा - जनपद के बबेरू कस्बे के श्रंगार थोक पर एक रिहायशी मकान पर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई आग से घर में रखा नगद रुपए जेवरात सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया जब आस-पड़ोस के लोगों ने देखा तो फायर बिग्रेड को सूचना दिया मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों के द्वारा आग पर काबू पाया

आपको बतादे की बबेरू कस्बे के श्रंगार थोक के रहने वाले शिव प्रसाद पुत्र रामकिशोर के दो मंजिला मकान के ऊपर कमरे पर फ्रीज की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें कमरे के अंदर रखें गोदरेज अलमारी बक्सा के अंदर रखे कपड़े सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के समय पीड़ित शिव प्रसाद की पत्नी पूजा हल छठ की पूजा करने के लिए घर के बाहर गई हुई थी। जैसे ही आग की लपटें लोगों ने देखा तो शिव प्रसाद व उसकी पत्नी पूजा को सूचना दिया। धीरे-धीरे पूरे मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे, वहीं सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड के जवान पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जिसमें अलमारी में रखे 50 हजार रुपये नगद जेवर में सोने का हार मंगलसूत्र मनचली चांदी की 3 जोड़ी बिछिया 3 जोड़ी पायल दो बच्चों के चूड़ा 1 जोड़ी चांदी के छागल, फ्रीज, साइकिल और गोदरेज अलमारी व बक्से में रखे कपड़े सहित पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जिससे शिवप्रसाद व उसकी पत्नी पूजा का रो रो कर बुरा हाल है। वही घर में खाने तक के लिए कुछ सामान नहीं बचा हैं। जिससे लगभग तीन लाख के नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। होने का वही मोहल्ले के रहने वाले पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि यह लोग जूनियर डिवीजन जज के यहां खाना बनाने का काम करते हैं, यह रोजमर्रा के खाने कमाने वाले हैं ,किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं। आज इनके मकान में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है, हम चाहते हैं कि शासन के द्वारा इन लोगों को कुछ ना कुछ आर्थिक सहायता या मुआवजा दिया जाए।

टिप्पणियाँ