प्लेसमेंट डे के अवसर पर रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन

 प्लेसमेंट डे के अवसर पर रोजगार मेला व कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला का किया गया आयोजन



फतेहपुर।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प हाथ हर परिवार को रोजगार उपलब्ध कराकर उसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, परिसर में दिनांक 24 अगस्त 2022 को प्लेसमेन्ट डे के अवसर पर रोजगार मेला व कॅरियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । रोजगार मेला में लगभग 200 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जिसमें प्रदेश स्तर की कॅरियर ब्रिज स्किल सोल्यू द्वारा 23 ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल्स, लखनऊ द्वारा 39 एवं पशुपतिनाथ बायोटेक प्रा.लि., गोरखपुर द्वारा 15 इस प्रकार कुल 77 योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर सेवायोजित किया गया । जिसमें कम्पनियों द्वारा 8000 से 14000 तक प्रतिमाह वेतन पर चयन सम्बन्धी कार्यवाही की गयी । कार्यक्रम का आयोजन जिला सेवायोजन अधिकारी के दिशा - निर्देशन में शशॉक पान्डेय, प्रभारी रोजगार मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, के द्वारा सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राधाकृष्ण तिवारी चन्द्रकिशोर मो. जमीर संदीप का महत्वपूर्ण योगदान रहा । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा की गयी।

टिप्पणियाँ