अगले चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस यू यू ललित का नाम आया सामने, चीफ जस्टिस रमना ने की सिफारिश
न्यूज़।चीफ जस्टिस एनवी रमना ने गुरुवार को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस यूयू ललित के नाम की संस्तुति कानून मंत्री को भेजी है। जस्टिस रमना ने कानून मंत्री को भेजे गए संस्तुति पत्र की एक कापी स्वयं जाकर जस्टिस ललित को दी। यह परंपरा रही है कि रिटायरमेंट से पहले चीफ जस्टिस अपने उत्तराधिकारी का नाम भेजते हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरण रिजिजू ने चीफ जस्टिस रमना को पत्र लिखकर उत्तराधिकारी का नाम बताने का अनुरोध किया था।इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम जस्टिस यू यू ललित का नाम देश के अगले चीफ जस्टिस बनने की लिस्ट में शामिल हो गया है। बता दें कि उन्होंने कई अहम फैसले लिए हैं जिसमें तीन तलाक पर लिया गया फैसला भी शामिल है। उन्होंने अपने फैसले में मुस्लिम समाज में तीन तलाक (triple talaq) के जरिए निकाह तोड़ने के रिवाज को अवैध व असंवैधानिक करार दिया था।,8 नवंबर 2022 को होंगे रिटायर
भारत के 49वें चीफ जस्टिस के तौर पर करीब तीन महीने का कार्यकाल होगा क्योंकि वे 8 नवंबर, 2022 को सेवानिवृत्त होंगे। अगस्त में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस के रूप में उनकी पदोन्नति से पहले 13 जनवरी 2014 को जस्टिस ललित सुप्रीम कोर्ट में सीनियर एडवोकेट थे।