फतेहपुर के अढावल में विशाल दंगल का किया गया आयोजन
जीतने वाले पहलवान को 51 हजार का इनाम रखा गया
अंतर्जनपदीय व दूसरे प्रदेश के पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया
ललौली (फतेहपुर)।सावन के पर्व महीने में बड़े-बड़े दंगलो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले व दूसरे प्रदेश के पहलवानों ने अपना दम दिखाने के लिए दंगल में आए और 51 हजार के इनाम तक नहीं पहुंच पाए। आपको बता दे की सुदामा चित्रकूट और गोपाल झांसी के बीच बराबरी की कुश्ती हुई विजय कानपुर रामाशीष यादव बनारस की कुश्ती बराबरी हुई। राजन फतेहपुर और ओमप्रकाश जालौन के बीच में फतेहपुर के राजन कुश्ती में जीत हासिल किया। बंटी पंजाब और बजरंगी अयोध्या के बीच कुश्ती में अयोध्या के बजरंगी जीत हासिल किया। योगेंद्र हरियाणा और शैलेंद्र सिंह राजस्थान के बीच योगेंद्र हरियाणा ने जीत हासिल किया। 5000 की कुश्ती रामसेवक फतेहपुर ललौली थाना क्षेत्र उरौली और मेरठ के शौकत अली से कुश्ती हुई जिसमें दोनों की बराबरी हुई। वही सबसे लास्ट में फतेहपुर केसरी रामसेवक और बालमुकुंद झांसी के बीच में 51 हजार की कुश्ती कराई गई जिसमें दर्शकों ने खूब आनंद लिया उठापटक के बीच में कुश्ती बराबरी में बंद कराई गई। आपको बता दें कि ललौली थाना क्षेत्र के अढावल ग्रामसभा में हर साल की तरह इस साल भी दंगल कराया गया। जिसमें दूरदराज से आए पहलवानों ने खूब दमखम दिखाया अढावल ग्राम सभा में जो वर्तमान प्रधान होता है उसी के माध्यम से यह दंगल कराया जाता है । वही मुख्य अतिथि आयोजक के रूप में ग्राम प्रधान रामौतार निषाद, राम लखन निषाद, पूर्व प्रधान बृजमोहन निषाद, प्रमोद, अमरपाल सिंह गंगाराम यादव, संजय निषाद, छेदीलाल, रामआसरे इन सभी कमेटी के सदस्यों के द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है।