एडिशनल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में नीति आयोग के इंडिकेटर एवं जल जीवन मिशन व कैच द रेन की समीक्षा बैठक संपन्न

 एडिशनल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में नीति आयोग के इंडिकेटर एवं जल जीवन मिशन व कैच द रेन की समीक्षा बैठक संपन्न



फतेहपुर।आशीष कुमार गोयल, एडीशनल सेक्रेटरी, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में नीति आयोग के इंडिकेटर एवं जल जीवन मिशन व कैच द रेन की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई । उन्होंने आकांक्षी जनपद के समस्त इंडिकेटर्स  के दौरान कहा कि गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराया जाए एवं निगरानी परस्पर करायी जाए, प्रसव से सम्बन्धित सभी जानकारियां एकत्रित की जाए कि कितनी संस्थागत/ घर/प्राइवेट अस्पताल में कितने प्रसव हुए है, की रिपोर्ट एकत्रित की जाए । गर्भवती महिलाओं में एनीमिया जैसे बीमारी के लिए जागरूक करते हुए सभी दवाएं समय से उपलब्ध के साथ गर्भवती महिलाओं/बच्चों का टीकाकरण समय से कराये । आशा, ऐनम बैठक कर स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए सभी उपकरणों का क्रॉस चेक कराया जाए, लिंग निर्धारण की जांच किसी भी केन्द्र में न होने पाए इसकी जानकारी आशा ऐनम के माध्यम से करे और निर्देशित करे कोई भी लिंग निर्धारण की जांच न कराये । बेसिक शिक्षा में परिषदीय स्कूलों में बच्चों तक नामांकन का विशेष ध्यान दिया जाए, विद्यालयों में शौचालय की साफ सफाई व उपयोग का भी ध्यान दिया जाए । शासन से निर्धारित निःशुल्क किताब वितरण जो शेष रह गयी है उनका नियानुसार वितरण करें और शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत अधिक से अधिक किसानों को बीमा के लिए प्रेरित किया जाए, प्राप्त दावों के निस्तारण समय से करे । पशुओं का टीकाकरण समय से कराये । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनांतर्गत अधिक से अधिक लोगो को बीमा कराने हेतु जागरूक किया जाए । कैच द रेन वाटर हार्वेस्टिंग के तहत भूगर्भ जल स्तर को बढ़ाने के लिए सोकपिट बनाये जाए, जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना के कार्य मे तेजी लाकर हर घर जल योजना से लाभान्वित किया जाए । 

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, साइंटिस्ट हाइड्रोलाजिस्ट सुश्री भाग्यश्री साहू, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, सीएमओ सुनील भारती, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश सिंह, उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार, अधिशाषी अभियंता जल निगम (ग्रामीण), अधीक्षण अभियंता विद्युत सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ