उ0प्र0 के प्रथम मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर महत्वपूर्ण कार्यो को प्रदर्शित करने के लिए अभिलेख प्रदर्शनी का किया गया आयोजन
फतेहपुर।श्री सोहन लाल द्विवेदी राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बिंदकी फतेहपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उ0प्र0 के प्रथम मुख्यमंत्री, पण्डित श्री गोविन्द वल्लभ पन्त जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके जीवन के महत्वपूर्ण कार्यो को प्रदर्शित करने के लिए अभिलेख प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया । शिक्षिकाओं/छात्राओ द्वारा महापुरुषों के सुन्दर चित्र, जीवनी पर रंगोली का प्रदर्शन किया । छात्राओ ने देश भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा एक भारत ,श्रेष्ठ भारत की भावना प्रस्तुत करने के लिए विभिन्न राज्यो से सम्बन्धित स्वादिष्ट पकवानों के स्टाल में प्रदर्शनी लगायी गयी। प्रदर्शनी का आम जन मानस द्वारा अवलोकन किया गया और प्रदर्शनी की भूरी भूरी प्रसंसा की और पंत जी के जीवन से सम्बन्धित अभिलेख प्रदर्शनी से उनके जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज प्रधानाचार्या श्रीमती रती वर्मा सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।