आनलाइन ठगी के शिकार चार पीड़ितो के कुल 55 हजार 633 रूपये साइबर क्राइम सेल फतेहपुर द्वारा पीड़ितो के बैंक खाते में कराये वापस
फतेहपुर।वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराध को रोकने व आमजमानस को इससे राहत दिलाने के उद्देश्य के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के पर्यवेक्षण में जनपद फतेहपुर साइबर क्राइम सेल के द्वारा साइबर अपराध के शिकार कुल चार पीड़ितो के खातों में कुल 55 हजार 633 रूपये अथक परिश्रम व प्रयास के बाद उनके खातों में वापस कराये गये ।
दिनांक 02.09.2022 को आवेदक धनीराम कुरील पुत्र बाबूलाल निवासी आबूनगर थाना कोतवाली फतेहपुर को आनलाइन ठगी करने वाले अपराधियो के द्वारा बैंक का कस्टमर केयर बनके उनके बैंक आफ बड़ौदा खाते की जानकारी करके 24998 रूपये की धनराशि निकाल ली जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा तत्काल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक फतेहपुर के समक्ष एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया था । पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए खाते का स्टेटमेंट प्राप्त कर कार्यवाही करते हुये पेटीएम के अधिकारियों से पत्राचार करते हुये आनलाइन ठगी किए पूरे 24998 रूपये के ट्रांजैक्शन को रूकवा कर आवेदक उपरोक्त के बैंक खाते में वापस कराये गये।
दिनांक 29.08.2022 को आवेदक पुष्पज रस्तोगी निवासी हरिहरगंज जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई की किसी गूगल पर एमेजान का कसम्टमर केयर नम्बर ढ़ूढने के दौरान अनजान व्यक्ति के द्वारा एमेजान का कस्टमर केयर बनकर उनके खाते के इक्कीस हजार चौवन रूपये निकाल लिये गये । इसकी जानकारी होने पर तत्काल साइबर क्राइम सेल फतेहपुर में अपनी शिकायत दर्ज करायी थी । साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल मोबिक्विक व एसबीआई के नोडल अधिकारियो को पत्राचार कर आवेदक की 15635 रूपये की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी ।
दिनांक 04.08.2022 को आवेदक विकास सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी नकसारा थाना खागा जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गयी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर रिश्तेदार बताकर पैसे भेजने को कहकर लिंक भेजकर उनके बैंक खाते से 10000 रूपये उक्त व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया । इसकी जानकारी होने पर तत्काल साइबर क्राइम सेल फतेहपुर में अपनी शिकायत दर्ज करायी थी । साइबर क्राइम सेल द्वारा तत्काल टाटा क्लिक व एसबीआई के अधिकारियो को पत्राचार कर आवेदक की 10000 रूपये की सम्पूर्ण धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी ।
दिनांक03.09.2022 को आवेदक आरक्षी जुगेन्द्र सिंह थाना बिन्दकी जनपद फतेहपुर द्वारा शिकायत की गई कि किसी अनजान व्यक्ति के द्वारा उनके खाते के पचपन हजार रूपये निकाल लिये गये। साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायत मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पेटीएम के नोडल अधिकारियो को पत्राचार कर आवेदक की 5000 रूपये की धनराशि आवेदक के खाते में वापस करायी गयी।
सभी आवेदकों द्वारा कार्यालय साईबर क्राइम सेल में आकर पुलिस अधीक्षक एवं साईबर क्राइम सेल के कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कृत कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा आभार प्रकट किया गया।
साईबर क्राइम सेल टीम
उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार प्रभारी साइबर सेल जनपद फतेहपुर का0 प्रवीन सिंह साइबर क्राइम सेल जनपद फतेहपुर का0 नीरज कुमार साइबर क्राइम सेल जनपद फतेहपुर का0 शुभेन्दु रंजन साइबर क्राइम सेल जनपद फतेहपुर।