चुनाव आयोग के निर्देशन पर मतदाता सूची में आधार कार्ड लिंक करने का चलाया जा रहा अभियान

 चुनाव आयोग के निर्देशन पर मतदाता सूची में आधार कार्ड लिंक करने का चलाया जा रहा अभियान



बांदा - आज दिनांक 25 सितंबर 2022 दिन रविवार को चुनाव आयोग के निर्देशन पर मतदाता सूची में आधार कार्ड लिंक करने का अभियान विगत 1 सितंबर से घर घर जाकर कर्मचारियों के द्वारा आधार कार्ड लिंक करवाने का कार्यक्रम अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा 25 सितंबर को सभी मतदान स्थलों पर बीएलओ और सुपरवाइजर की उपस्थिति करा कर मतदाता सूची में आधार लिंक का कैंप आयोजित किया गया।

बात करते हैं जिला प्रशासन के द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू महिला छात्रावास में भाग संख्या 34 से 40 की वोटर लिस्ट में आधार लिंक कराने का कार्य, जिसमें बी एल ओ ड्यूटी भाग संख्या 34 में सुमन देवी शिक्षामित्र,भाग संख्या 35 सत्येंद्र कुमार अनुदेशक,भाग संख्या 36 मैं मोहित श्रीवास अनुदेशक,भाग संख्या 37 में संतोष कुमारी आंगनबाड़ी,भाग संख्या 38 में राजबहादुर सहायक अध्यापक,भाग संख्या 39 में साधना द्विवेदी सहायक अध्यापक, भाग संख्या 40 में अनुराधा राजपूत आंगनबाड़ी कार्यकत्री, इस ग्रुप के सुपरवाइजर रमेश अवस्थी नोडल अधिकारी पुष्पक जी तहसीलदार बांदा।

             जनपद के इस कार्यक्रम में मतदान स्थल पर ना तो बीएलओ के बैठने के लिए कमरों का खोला जाना जरूरी समझा गया, नाही आने वाले मतदाता जो महिलाएं लड़कियां वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं के बैठने के लिए दरी आदि की भी व्यवस्था नहीं की गई,महज मात्र औपचारिकता में किया जा रहा निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन जमीनी स्तर पर मात्र साबित किया औपचारिकता, नहीं लिया किसी नोडल अधिकारी ने वस्तुतः चल रहे कार्यक्रम का सही संज्ञान। जबकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी प्रदेश प्रशासन के द्वारा जनपद बांदा में किया गया अत्यधिक वर्षा की चेतावनी जारी, किया गया रेड अलर्ट जोन घोषित जनपद बांदा को।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र