बांदा कानपुर राज्य मार्ग की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही, यात्रियों व क्षेत्रियों को मजबूरन करना पड़ता है जोखिम भरा सफर

 बांदा कानपुर राज्य मार्ग की हालत दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही, यात्रियों व क्षेत्रियों को मजबूरन करना पड़ता है जोखिम भरा सफर



 फतेहपुर। जनपद के दर्जनों क्षेत्रों से जोड़ने वाला कानपुर बिंदकी बांदा सागर मुख्य राज्य मार्ग  की दशा मरम्मत के अभाव में तालाब, गड्ढों में तब्दील हो गई है। इस सड़क मार्ग से रोजाना गुजरने वाले वाहन चालक राहगीर डरने लगे हैं। वहीं अनजान राहगीर या वाहन चालक दुर्घटना का शिकार होते हैं। सबसे खराब दशा जोनिहा, महखेडा से लेकर ललौली तक के बीच सड़को पर हजारों गड्ढे है। जो कि बारिश व अन्य कारणों के वजह पूरी तरह से तालाब में तब्दील हो चुकी है। बारिश होने की वजह से गड्ढे तालाब में तब्दील हो जाते हैं, जिसके वजह से नहीं मालूम पड़ता कि गड्ढे कहां है और सड़क कहां है। यह मान लीजिए कि सरकारी बस,वा अन्य वाहन राम भरोसे चल रही है। जोनिहा और ललौली बस स्टैंड के आसपास सड़क के बीचों बीच और महाखेडा और बंधवा में भी लंबे-चौड़े गहरे गड्‌ढे बने हुए है जिनसे बचाने के चक्कर में वाहन चालक असंतुलित हो कर गिर जाते हैं। और तो और पैदल चलते राहगीर भी गड्‌ढों की वजह सुरक्षित नहीं हैं। तेज गति से जा रहे अधिकांश वाहन गड्‌ढों से बचाने के चक्कर में ना जाने कितने एक्सीडेंट हो जाते हैं, और मार्ग के खस्ताहाल के वजह से आपातकालीन सुविधाओं के टोल फ्री नंबर पर कॉल करने के बाद भी समय से एंबुलेंस, वा अन्य व्यवस्था ना पहुंचने की वजह से घंटों मरीज़ व घायल तड़पते रहते हैं।

अब ऐसे में सवाल उठता है... की क्या जिम्मेदार नींद की गोलियां खाकर सोए हैं...? जो जनपद की सबसे बड़ी समस्या दिखाई नहीं दे रही। इस राज्य मार्ग में स्कूल कॉलेजों में पढ़ने वाले सैकड़ों बच्चे, हजारों यात्री जान जोखिम में डालकर प्रतिदिन आवागमन करते हैं, क्या किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे जिम्मेदार

तालाब और गड्ढे के इस विकास मॉडल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है जहां के राज्य मार्ग की सड़कें गड्ढे और तालाब में तब्दील होंगे तो वहां के ग्रामीण क्षेत्र के सड़कों की क्या दुर्दशा होगी इस बात का अंदाजा आप लगा सकते हैं।

टिप्पणियाँ