आगामी त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिलाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दिए आदेश
फतेहपुर।जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रखते हुए शान्ति समिति की बैठक ज़ूम बैठक के माध्यम से सम्पन्न हुई । उन्होने कहा कि आगामी नवरात्रि, दशहरा, दीपावली,त्योहारों को देखते हुए बिजली, पानी एवं साफ-सफाई की मुकम्मल व्यवस्था सम्बन्धित उपजिलाधिकारी अपने -अपने तहसील क्षेत्र में सम्बंधित अधिकारीगण से समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें, साथ ही रिपोर्ट से अवगत भी कराये। उपजिलाधिकारी अपने क्षेत्र के दुर्गा पाण्डलो/ झांकियों के आयोजको से बात कर ले, मोबाइल न0, आधार कार्ड की प्रति रख ले ,लिखित रूप ही अनुमति देने के बाद ही आयोजन करने की अनुमति दी जाय। उन्होने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया है कि रोस्टर के मुताबिक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए साथ ही दुर्गा पाण्डलो/ झांकियों के आस-पास विद्युत के तार लटके/ ढीले नही रहने चाहिए। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व पेयजल हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी वहीं नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में साफ-सफाई एवं पेयजल हेतु सम्बन्धित अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये। जिससे आम जनमानस को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पडें।