विक्रम बाइक की भिड़न्त दो घायल
फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हाइवे पेट्रोल पम्प के समीप रविवार की सुबह विक्रम व बाइक की भिड़न्त में दो लोग घायल हो गये जिन्हें उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी स्व0 शिवभवन का 22 वर्षीय पुत्र शिवसिंह अपने मित्र आशीष पुत्र देशराज निवासी कोराई के साथ बाइक द्वारा खागा जा रहे थे जैसे ही ये लोग कस्बा के एनएच-2 में पेट्रोल पम्प के पास पहुंच तभी सामने से आ रहे विक्रम से भिड़न्त हो गई जिससे दोनों बुरी तरह से घायल हो गये। सूचना पाकर मौके में पहुंची सरकारी एम्बुलेंस ने घायलों को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।