नगर पालिकाध्यक्ष ने 'स्वर्गारोहण-विमान' का किया शुभारंभ और शवों को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रीजर का लोकार्पण,
बांदा - शवों को श्मशान घाट, मुक्तिधाम तक ले जाने के लिए 'स्वर्गारोहण-विमान' का शुभारंभ और शवों को सुरक्षित रखने के लिए डी फ्रीजर का लोकार्पण आज नगरपालिका परिसर में पालिकाध्यक्ष श्री मोहन साहू जी ने किया। पालिकाध्यक्ष साहू ने मंत्रोच्चार के साथ हरी झंडी दिखाकर स्वर्गारोहण विमान को रवाना किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी बुद्धि प्रकाश, नगरपालिका के सभासद गुड्डा भैया, बाबू निषाद महेन्द्र यादव देवेश सोनकर मौला बक्स,सब्बीर, राजेश गौतम, बसंतु वाहिद नेता,मायाराम, नगर पालिका के सफाई इंस्पेक्टर हेमंत कुमार, संजीत बाबू सौरभ विनोद उमाशंकर मिश्र आदि के अलावा सत्येन्द्र गुप्ता, राजेन्द्र साहू, अंकित साहू, खांईपार मुक्तिधाम समिति के नवीन निगम लाला, रवीन्द्र नाथ शिवहरे आदि ने पालिकाध्यक्ष मोहन साहू के इस कार्य की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष मोहन साहू ने कहा कि नगर पालिका बांदा नगर वासियों के लिए समर्पण की भावना से कार्य कर रही है आगे भी समर्पण का भाव जारी रहेगा
अधिशासी अधिकारी बुद्धि प्रकाश ने कहा कि नगर पालिका बांदा अपने नगर वासियों के लिए उत्कृष्ट सेवाओं प्रदान करती रहेगी