गांव में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीण लगा रहे बार-बार आला अधिकारियों से गुहार
प्रधान द्वारा आला अधिकारियों से मिलकर किए जा रहे निरंतर घोटाले
बिंदकी/फतेहपुर। जनपद फतेहपुर के ग्राम गंगौली ब्लॉक अमौली थाना बिंदकी के ग्रामीणों ने गांव में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार 2016 से शिकायती पत्र देकर आला अधिकारियों, जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी तथा संबंधित तमाम अधिकारियों को सूचित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त जनसुनवाई पोर्टल 1076 में भी लिखित प्रार्थना पत्र ग्रामीणों द्वारा दिया जा चुका है। आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच कराने तथा कोरोना कॉल में ग्राम प्रधान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार का खुलासा करने हेतु आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समित गठित कर जांच करने की अपील की है। यदि निष्पक्ष जांच ना करवाई गई तो 19 तारीख से निरंतर समस्त ग्रामीण धरने पर बैठेंगे जिसके लिए समस्त आला अधिकारी व जिलाधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे। पूर्व ग्राम प्रधान और उनके सहयोगियों के नक्शे कदम पर वर्तमान ग्राम प्रधान भी चल रहे हैं जिस कारण ग्रामीणों को इन सब समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में मुख्य रूप से 2016 से गरीबों को आवास ना देना तथा आवास की सूची में नाम दर्ज न करना ग्राम सभा में नाली, खड़ंजा एवं तालाब खुदाई तथा समतलीकरण बिना कार्य कराए पैसा निकालना, बिजली विभाग द्वारा विमलेश कुमार सोनकर तथा उनके पिता जी को फर्जी तरह से परेशान किए जाना। ग्राम सभा में बिना किसी खुली बैठक के अपने पुत्र को ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत मित्र बनाना। भ्रष्टाचार की नई रूपरेखा को दर्शाती हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता, मुख्य विकास अधिकारी, तथा आपकी मौजूदगी में सभी बिंदुओं में खुली जांच हो और जो भी ग्रामसभा में कार्य हुए हैं और जो भ्रष्टाचार के अंतर्गत आते है जो कोड भाषा में कार्य के नाम पढ़े हुए हैं जिसमें हमारा साथ देने के लिए किसान मजदूर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल तथा अन्य पदाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पटेल सिंह तथा ग्रामीण वासी एवं जनपद की योजनाओं से वंचित लोग हमारे कार्य में शामिल रहेंगे। जो हमारा धरना अनिश्चितकालीन के लिए रहेगा क्योंकि हमारे धरना में महिलाएं एवं पुरूष तथा दिन हो या रात बराबर धरना में हम सब लोग बैठे हैं। जिसमें आप से निवेदन है कि हमारे धरने में जितने लोग मौजूद रहेंगे उनकी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जाए क्योंकि हमारा धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा इन्हीं सब बातों को लेकर आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाई है। इस मौके पर मुख्य रूप से विमलेश कुमार सोनकर, महावीर, रमेश, छन्नीलाल, कमलेश वर्मा आदि तमाम ग्रामीण रहे मौजूद।