राधानगर चौराहे के सुंदरीकरण को लेकर व्यापारियों ने उठाई मांग

 राधानगर चौराहे के सुंदरीकरण को लेकर व्यापारियों ने उठाई मांग



फतेहपुर।दोआबा की पवित्र धरती जनपद फतेहपुर शहर का दक्षिण क्षेत्र राधानगर जहा विकास की मात्रा शून्य स्थापित रही प्रतिनिधियों द्वारा सदैव उपेक्षित रखा जाने वाला राधानगर जहा न तो विकसित सुंदरीकरण चौराहा है न ही डिवाइडर युक्त सड़के सड़क पर लगे विद्युत पोल जनता को मुंह चिढ़ाते रहते है शहर के अन्य छेत्रो की तरह विश्राम करने हेतु विश्रामगृह का आवंटन नही है विकास की कड़ी को सदैव उपेक्षित रखा जाने वाला राधानगर की जनता प्रतिनिधियों के वादे याद दिलाकर विकसित चौराहा विकसित पार्क विकसित डिवाइडर युक्त सड़क सहित अन्य विकास की योजना चाहती है अब स्थानीय निवासियों ने तय कर लिया विकास नही तो वोट नही आखिर कब तक प्रतिनिधियों के झुनझुने पर नाचने वाली जनता विकास से वंचित रहेगी अब केवल विकास वाले प्रतिनिधित्व को ही चुनेगी विकास नही तो वोट नही के गगनभेदी नारो से जनता को जगाने वालो में उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा जिलाध्यक्ष अनिल वर्मा जिलामहामंत्री चन्द्रप्रकाश बब्लू गुप्ता अशोक गुप्ता रामचन्द्र गुप्ता मोहित गुप्ता नमोनारायण गुप्ता राजन गुप्ता प्रवीण गुप्ता राहुल गुप्ता गौरव गुप्ता महेश गुप्ता यश गुप्ता रोहित सिंह रामनारायण सहित भारी मात्रा में स्थानीय निवासियों ने  राधानगर के विकास की मांग रखी।

टिप्पणियाँ