मिलन केंद्रों से एकजुटता का संदेश
क्षेत्रीय व प्रंती संगठन मंत्री ने दूसरे दिन बैठक में लिया हिस्सा
दो दिवसीय प्रांतीय बैठक का समापन, बनी योजना
बिंदकी फतेहपुर। नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मां शारदा डिग्री कॉलेज में चल रही दो दिवसीय बजरंग दल की प्रांतीय बैठक के दूसरे दिन क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र जी ने कार्यकर्ताओं को मिलन केंद्रों के माध्यम से हिंदुओं की एकता एवं ताकत की एकजुट करने संदेश दिया।
शनिवार से शुरू हुई बजरंग दल की दो दिवसीय प्रांत बैठक के दूसरे दिन रविवार को प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र ने कहा कि प्रत्येक गांव में बजरंग दल द्वारा आयोजित मिलन केंद्र चलाए जाएं। मिलन केंद्रों के माध्यम से हिंदुओं को एकजुट करने के साथ ही आत्मरक्षा के लिए तैयार करना बजरंग दल की प्रमुख जिम्मेदारी है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में कम से कम दस - दस बल उपासना केंद्र चलाए जाएं। इन केंद्रों के माध्यम से हिंदू नव युवकों को शारीरिक रूप से हष्ट पुष्ट बनाया जा सके। साथ ही मौजूद प्रांतीय संगठन मंत्री मधुराम शरण शिव ने कहा कि प्रखंडों के पालक यह सुनिश्चित कर ले की प्रत्येक महीने समय से प्रखंडों की बैठक की होती रहे। प्रखंडों की बैठक के माध्यम से बजरंग दल प्रत्येक गांव में मिलन केंद्र वर्बल उपासना केंद्र संचालित करेगा। प्रांत संयोजक आचार्य अजीत राज ने पूर्व 6 महीने हुए कार्यों की समीक्षा की साथ ही आगामी 6 माह की कार्य योजना तैयार कराई। इस मौके पर प्रांत सह संयोजक आशीष गुप्ता, अवधेश शर्मा, प्रांत सुरक्षा प्रमुख आशीष त्रिपाठी, विभाग संगठन मंत्री चंद्रिका दीक्षित, विभाग सह संयोजक शैलेश सिंह, महेश प्रजापति, अमित सिंह, नगर अध्यक्ष एसडी अवस्थी, नगर उपाध्यक्ष राजेश गौतम, नगर मंत्री अरविंद, मलवा प्रखंड संयोजक श्रवण सिंह, नगर संयोजक विमलेश पांडे, श्रेजल विश्वकर्मा, जिला मिलन केंद्र प्रमुख मोनू गुप्ता, प्रखंड मंत्री करण सिंह, उदयादित्य आर्य, कपिल, नर्मदा सागर शुक्ला सहित 21 जिलों के कार्यकर्ता मौजूद रहे।