जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न

 जल जीवन मिशन के तहत पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न



फतेहपुर।जल जीवन मिशन के तहत पाइप पेयजल योजनाओ के डीपीआर पारित हेतु जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के तहत जनपद में सूचीबद्ध संस्थाएं यथा-मे0 गायत्री रैमकी(जे0वी0), मे0 पावर मेक भूरथनम(जे0वी0) हैदराबाद तथा जन जागरूकता हेतु सात संस्थाओं में जन कल्याण परिषद कानपुर, ग्रामीण विकास शोध संस्थान राजापुर, ग्रामीण उत्कर्ष शोध संस्थान प्रयागराज, डॉ0 भीमराव अंबेडकर हरिजन एवं आदिवासी शिक्षा एवं उत्थान संस्थान प्रयागराज, जन सेवा ट्रस्ट मिशन कर्वी, ग्रामीण विकास संस्थान जमरावा फतेहपुर, साइबर अकेडमी के हेड व टीपीआई के समस्त इंजीनियर व जिला समन्वयक के साथ किये कार्यो की समीक्षा की । उन्होंने  आईएसए के कार्यो में प्रगति न होने कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए डीसी, डीपीएमयू से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश संबंधित को दिए । डीसी, डीपीएमयू को प्रत्येक तीन दिन में आईएसए के साथ बैठक कर कार्य की प्रगति से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराये । ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत अधिकारी के संयुक्त खाते (लागत/अनुसरण) अक्टूबर माह के अंत तक पूरा करने के निर्देश आईएसए को दिए । साइबर एकेडमी द्वारा ग्राम पेयजल समिति के अवशेष रजिस्ट्रेशन 15 दिवस में पूर्ण कर एवं वाटर टेस्टिंग का लक्ष्य भी अक्टूबर माह तक पूरा करे। हर घर नल व जल के लिए कार्यरत सूचीबद्ध संस्था मे0 गायत्री द्वारा सदर तहसील के ग्राम पंचायत महोई व खागा तहसील के ब्लॉक हथगाम के सलेमपुर में जल्द भूमि देने को कहा गया। डीपीएमयू को निर्देश दिए कि संबंधित उपजिलाधिकारी से संपर्क कर जहाँ समस्याएं हो का समाधान कराये ।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अधिशाषी अभियंता जल निगम, डीसी, डीपीएमयू,जिला सूचना अधिकारी आर0एस0 वर्मा सहित सूचीबद्ध संस्थाएं उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ