पांच ठगों को बिंदकी पुलिस ने दबोचा

 पांच ठगों को बिंदकी पुलिस ने दबोचा 



अवैध तमंचा-कारतूस बरामद, भेजा जेल 


फतेहपुर। एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का बिंदकी पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इस मामले में पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चौबीस एटीएम कार्ड के साथ ही अवैध तमंचा-कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय भेज दिया। 

पुलिस लाइन के सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अनिरूद्ध कुमार ने बताया कि काफी दिनों से जिले में एटीएम कार्ड बदलकर लोगों से ठगी करने की शिकायत मिल रही थी। एसपी राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में ठगी करने वाले गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। मंगलवार को बिंदकी कोतवाली की पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर एक्सिस बैंक एटीएम ललौली रोड के पास से सर्विलांस की मदद से टीम ने पांच ठगों को हिरासत मंे ले लिया। जिनके पास से विभिन्न बैंकों के चौबीस एटीएम व तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने अपने नाम सनी निवासी करबिगवां थाना नरवल जनपद कानपुर नगर, अमीन, अनुज, वीरेंद्र, विकास सिंह यादव निवासीगण नरवल थाना नरवल जिला कानपुर नगर बताया। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि 19 सितंबर को ममता देवी पत्नी अनूप कुमार निवासी काजीखेड़ा मजरे पारादान थाना बिंदकी के साथ धोखाधड़ी करके एटीएम कार्ड बदलकर 25000 रूपए की चोरी की थी। आज भी वह लोग घटना को अंजाम देने के लिए आए थे। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है। यह सभी लोग लोगों के साथ धोखाधड़ी करके ठगी करने का काम करते थे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक सुमित नारायण, हेड कांस्टेबल शाहनवाज हुसैन, कांस्टेबल नीतेश कुमार, अमित कुमार, इंद्रवीर के अलावा सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश कुमार यादव, कांस्टेबल अबरार हुसैन सिद्दीकी, सनत पटेल, शिवसुंदर यादव व अंकुश बाबू शामिल रहे। 


जिला कारागार में बुजुर्ग कैदी की मौत


फतेहपुर। जिला कारागार में हत्या व हत्या के प्रयास में निरुद्ध बंदी की सोमवार की देर रात मौत हो गई। यह जानकारी कारागार के एक अधिकारी ने दी। जिला कारागार अधीक्षक मो. अकरम ने मंगलवार को बताया कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव निवासी रामनाथ रैदास (60) हत्या व हत्या के प्रयास की घटना में 30 अप्रैल 2022 को जेल पहुंचा था। उन्होंने बताया कि कैदी का हृदय और किडनी की बीमारी से पहले से ही ग्रसित था। उसका जेल अस्पताल में इलाज हुआ, सुधार नहीं होने पर जिला अस्पताल में भर्ती रहा। फिर वहां से कानपुर हैलट भेज दिया गया। जहां भर्ती कर इलाज किया गया। आराम मिलने पर वापस जेल आया। जहां उसकी देखरेख होती है। सोमवार की रात करीब दस बजे उसके सीने में तेज दर्द उठा। उसको जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।


करंट लगने से राज मिस्त्री की मौत 


फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में काम करते समय राज मिस्त्री की एचटी लाइन की चपेट मे आ जाने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के जरौली गांव निवासी रामदेवन का 42 वर्षीय पुत्र छोटेलाल जो राजमिस्त्री था बताते है कि जाफरगंज थाने के रामपुर गांव में नए घर के हो रहे निर्माण में काम कर रहा था सोमवार की दोपहर काम करते समय उपर से गई एचटी लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया हादसे के बाद मृतक के परिजन में मातम छा गया। 


जहर खा युवती ने दी जान 


फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम धारूपुर में पति से लडने के बाद तीस वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। जहा से उसे कानपुर के लिए रिफर कर दिया जिसकी रास्ते मे ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार धारूपुर गांव निवासी बीरेन्द्र की पत्नी सविता देवी का अपने पति से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई जिससे युवती ने जहर खा लिया कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजन उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए जहां इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने महिला की हालत चिन्ताजनक देखते हुये कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रिफर कर दिया। जिसकी रास्ते में मौत हो गयी। सूचना पाकर पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। 


सर्प दंश से महिला की मौत 

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ब्यूटी में सोमवार की दोपहर प्राइमरी स्कूल में कार्यरत 42 वर्षीय रसोइया को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसकी मौत हो गई जानकारी के अनुसार ब्यूटी गांव निवासी स्व0 जानकी की पत्नी रानी देवी जो प्राइमरी स्कूल में रसोइया के पद पर कार्यरत थी सोमवार की दोपहर स्कूल में काम करते समय जहरीले सर्प ने डस लिया इसकी जानकारी जब स्कूल के कर्मचारियो को  हुई तो उसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे उसी दौरान उसने दम तोड दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव केा अपने कब्जे मे लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।  


संदिग्ध अवस्था में होमगार्ड की मौत 


फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बवारा के समीप स्थित मन्दिर के पास अचेत अवस्था में पडे 45 वर्षीय होमगार्ड को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहा चिकित्सक ने उसे मृत घेाषित कर दिया। वही मृतक के पुत्र ने अज्ञात लोगो पर नशीला पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया। जानकारी के अनुसार बवारा गांव निवासी स्व0 दयाराम का पुत्र भीखम सिंह जो पीआरबी 112 बाइक चालक था और राधा नगर में तैनात था देर रात वह अपने छोटे पुत्र नितिन के साथ गाजीपुर कस्बा पहुचा और चौराहे पर अपने पुत्र को बाइक देकर बोला की तुम चलो मै आ रहा हूं देर रात लगभग दो बजे गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित मन्दिर के पास अचेत अवस्था में पडा मिला जिसे तत्काल सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गयां जहा इमरजेन्सी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्ट मार्टम हाउस मृतक के पुत्र का कहना था कि अज्ञात लोगो द्वारा उसे कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया गया। वही पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पोट के बाद इस बात की पुस्टि होगी कि भीखम सिंह की आकस्मिक मौत है या कुछ और। 


संदिग्ध अवस्था में महिला ने लगाई फांसी 


फतेहपुर। औग थाना क्षेत्र के ग्राम खदरा में सोमवार की शाम सदिग्ध अवस्था में 27 वर्षीय महिला ने घर के अन्दर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली वही मृतका के परिजनो ने सांस पर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के गुजैनी निवासी पवन की बहन संध्या की शादी 12 मार्च 2015 को खदरा गांव निवासी अनुज पासवान के साथ की थी। सोमवार की देर शाम सदिग्ध अवस्था में युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका का भाई पवन ने बताया कि शादी के बाद से ही सांस विजय लक्ष्मी दहेज को लेकर उसकी बहन को प्रताडित करते थे जिसके चलते उसकी बहन ने घटना को अजाम दिया है। जब कि पति का कहना है कि थोडी-थोडी बात में उसकी पत्नी उससे लडने को तैयार रहती थी। कई बार मैने व मां ने उसे समझाया लेकिन वह न मानी और आत्महत्या कर ली। 


फांसी लगाई युवती ने दी जान 


फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम उरौली में सोमवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में 20 वर्षीय युवती ने घर के अन्दर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। वही मृतका के परिजनो ने ससुरालीजनो पर कोई आरोप नही लगाया। जानकारी के अनुसार उरौली गांव निवासी कुलदीप कोरी की पत्नी आरती देवी ने सोमवार की शाम घर के अन्दर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस मे मृतका का मामा गिरधारी लाल निवासी चितरा थाना बबेरू जनपद बांदा ने ससुरालीजनो पर कोई आरोप नही लगाया। 


किशोर को सर्प ने डसा


फतेहपुर। गाजीपुर कस्बा में सोमवार की शाम घर के बाहर खेल रहे 17 वर्षीय किशोर को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गयां। जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी इकबाल का पुत्र साहिल घर के बाहर खेल रहा था इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया इसकी जानकारी परिजनो को हुई तो तत्काल उसे सरकारी एम्बुलेन्स द्वारा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 


अनियत्रित बाइक गिरी युवक घायल 


फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई रोड पर सोमवार की शाम अनियत्रित होकर बाइक गिर जाने से 40 वर्षीय युवक घायल हेा गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शहर के गौतम नगर मोहल्ला निवासी राजकिशोर का पुत्र रामदास बाइक से किसी काम से जा रहा था जब वह आईटीआई रोड पहुचा तभी अनियत्रित होकर बाइक गिर जाने से गम्भीर रूप से घायल हेा गया। सूचना पाकर मौके पर पहुची सरकारी एम्बुलेन्स ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। 


दो सुतली बम के साथ एक गिरफ्तार


फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने एक युवक को दो सुतली बम के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार असोथर थाने के उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर सुजानपुर मजरे कस्बा असोथर निवासी विक्रम सिंह उर्फ करन सिंह उर्फ लल्ला को दो सुतली बमों के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। अभियुक्त के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र