दबंगों से परेशान होकर पीड़ित व्यक्ति आज पहुंचा जिलाधिकारी की चौखट
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कूरा के मूल निवासी सूरजभान पुत्र छोटेलाल धोबी ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसके लड़के शैलेश कुमार के थरियांव थाने की पुलिस झूठा व फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं तथा पीड़ित ने बताया कि धर्मदासपुर थाना थरियांव की रहने वाली रमीता देवी पुत्री रामचंद्र धोबी व उसकी मंजू देवी व विनीता देवी व निशू देवी व नीरज कुमार पुत्रगण रामचंद्र अपने स्थानीय थाने पर झूठी रिपोर्ट बार बार देकर पीड़ित के लड़के शैलेश को फोन द्वारा बुलवाकर व पीड़ित को थाने में शादी की धमकी देकर जबरन सुलानामा करवाकर 15 दिन की मोहलत देकर छोड़ दिया जाता है और उपरोक्त लोग रमीता देवी व विनीता देवी व मिशू देवी पुत्री रामचंद्र धोबी अपने ही गांव के ही राजेंद्र के लड़के पर कई बार झूठे मुकदमे में थरियांव थाने पर शिकायती पत्र देकर फंसाया था वहीं पीड़ित के अनुसार उपरोक्त लोग रुपए ऐंठने की लालच में जिसको चाहती है उसी के प्रति थाने में शिकायती पत्र देकर झूठे मुकदमे में फंसा देती है वहीं पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि उपरोक्त लोगों का यही पेशा है और पीड़ित के लड़के को झूठा छेड़खानी व बलात्कार का आरोप लगाकर जबरन पीड़ित के लड़के के साथ झूठा व फर्जी शादी का रचना रचाकर पैसे की मांग कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं कि थरियांव थाने की पुलिस हमारे मां,बेटी के कहने पर चलती है तथा हम जिसको इस लड़के के ऊपर झूठा शिकायती पत्र देकर पकड़वा लेते हैं और पैसा लेकर छोड़वा देते हैं।पीड़ित ने बताया कि इसी कारण उसे और उसके लड़के को फोन द्वारा बार बार थाने बुलाया जाता है पीड़ित के अनुसार पीड़ित और उसका लड़का निर्दोष है और शैलेश कुमार न ही धर्मदासपुर आता है न जाता है।उपरोक्त लोग मैसिय अजय कुमार पुत्र अज्ञात निवासी टीसी फजुल्लापुर के कहने पर शिकायती पत्र पीड़ित के खिलाफ झूठा व फर्जी दिया गया है।जिससे पीड़ित व पीड़ित के पुत्रों को को बुलाया गया और पीड़ित व पीड़ित के लड़के के ऊपर शादी करने की धमकी देकर दिनांक 26/08/2022 को जबरन सुलहनामा थरियांव थाने पर करवाया गया जो कि क्षेत्रीय पुलिस ने मौके पर थाने में कराया गया है पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त लोग एकराय होकर कहते हैं कि रमीता के साथ शादी नहीं करोगे तो तुम्हारे पूरे घर वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी मिली तथा उपरोक्त मंजू देवी ने पीड़ित व उसके लड़के को धमकी दिया कि हमारी लड़की रमीता देवी से शादी नहीं करना है तो हमें पांच लाख रुपए दे दो मैं अपनी पुत्री की शादी दूसरी जगह करवा दूंगी और अगर रुपया नहीं दिया तो तुम्हें व तुम्हारे लड़के को छेड़खानी व बलात्कार का केस थरियांव थाने में दर्ज करवाकर तुम्हारी जिंदगी बर्बाद कर दूंगी।पीड़ित ने बताया कि उपरोक्त लोग दूसरे के कहने पर दूसरे के फोन से पैसे की मांग करती है वहीं पीड़ित उक्त लोगों से परेशान होकर आज जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए उक्त दबंग लोगों पर कानूनी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।