आशा बहुओं ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा को सौंपा सिकायती पत्र
तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टर दिनेश राजपूत को हटाने की मांग
बांदा - आशा बहुओं ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा को संबोधित प्रार्थना पत्र के माध्यम से डाक्टर दिनेश राजपूत को हटाने की मांग की।पूरा मामला तिंदवारी स्वास्थ्य केंद्र का है।
तिंदवारी विकास खण्ड के तिंदवारी क्षेत्र की आशा बहुओं ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल कार्यालय बांदा पहुंच कर अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से डाक्टर दिनेश राजपूत को हटाने की मांग की गई। आशा बहुओं ने डाक्टर दिनेश राजपूत द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए केविन से बाहर निकाले जाने की घटना को सी एम ओ बांदा तिंदवारी थाना जिला अधिकारी बांदा के बाद आज कुछ आशा बहुओं ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा से डाक्टर दिनेश राजपूत को हटाने की मांग की गई। वहीं अपर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा द्वारा बताया गया की आशा बहुओं द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसे सी एम ओ बांदा के पास जांच कर कार्यवाई के लिए भेजी जा रही है।