घायल गौवंश का डाक्टरों की टीम ने किया ईलाज
विश्व हिन्दू गौरक्षा समिति के पदाधिकारी,सहित ग्राम प्रधान व ग्रामीण रहे मावजूद
बांदा - आपको बता दें मामला शहर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग गांव का है। जहां आज सुबह 4:00 बजे के करीब अज्ञात वाहन ने एक गौवंश गाय को टक्कर मार दिया था। जिससे गौवंश बुरी तरह से घायल हो गयी थी, मिडिया टीम को घायल गौवंश की सूचना मिलने पर घायल अवस्था में रोड के किनारे तड़प रही , गौवंश की जानकारी गौ रक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति को दिया घायल गौवंश गाय की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे विश्व हिन्दू गौरक्षा समिति के लोग मौके पर पहुंच कर तत्काल ईलाज करवाने के लिए डाक्टरों को सूचित किया जानकारी के बाद मौके पर पहुंची डाक्टरों की टीम ने घायल गौवंश गाय का ईलाज किया इस मौके पर -सत्यम प्रजापति, रमेश चंद्र, रजनीश मिडिया प्रभारी गौरक्षा समिति,महेश गौरक्षा समिति जिला अध्यक्ष, देवीदास महाराज जिला प्रभारी गौरक्षा समिति, राजकरन वर्मा प्रधान मव ई बुजुर्ग, कृषि विश्वविद्यालय पुलिस भी मौके पर मौजूद रहीं।