महिला थानाध्यक्ष व उनकी एंटी रोमियो टीम द्वारा शहर के कई जगह पर चलाया गया चेकिंग अभियान
फतेहपुर।महिला थाना अध्यक्ष श्रीमती कांति सिंह व उनकी एंटी रोमियो टीम महिला कॉन्स्टेबल रश्मि ,कृष्णा ,यशस्वी, यशोदा, रुकमणी, पीआरडी रीना द्वारा नवरात्रि प्रारंभ होने के अवसर पर दुर्गा मंदिर हरिहरगंज, बांके बिहारी मंदिर ज्वाला गंज, साईं मंदिर वर्मा तिराहा, तामेश्वर मंदिर आदि स्थानों पर चेकिंग की गई तथा महिला एवं बालिकाओं को जागरूक किया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए महिला सशक्तिकरण अभियान से चार के बारे में जानकारी देकर सरकार द्वारा चलाए गए हेल्प लाइन नंबर 1090, 181,1076,1098,112 102 ,108 ,1930 के विषय में बताया गया तथा उनके कार्यों के विषय में बताया गया और पीएससी पुलिस पब्लिक स्कूल मे जाकर बालिकाओं को सभी महिला हेल्पलाइन नंबरों के बारे में बताया गया तथा उन को सेल्फ डिफेंस बता कर जागरूक किया गया। चेकिंग के दौरान 1 बिना मास्क चालान किया गया ₹100 समन शुल्क वसूला गया।एक ई चालान 1000रुपए किए गया।