प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में लगाए गए चित्र प्रदर्शनी का सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ
फतेहपुर।प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के 72वें जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022) के अंतर्गत(सात दिवसीय) उनके जीवन, कृतित्व और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, निर्णयों, उपलब्धियें एवं जनकल्याणकारी योजनाओं विषयक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग फतेहपुर उ0प्र0 द्वारा जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट)के नवीन सभागार में लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी का सांसद/खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार ने फीता काटकर व माँ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने रंगोली व प्रधानमंत्री के कृतित्व, व्यक्तित्व के चित्र प्रदर्शनी का घूमकर अवलोकन किया और Modi@20 का विमोचन किया और उपस्थित लोगों को वितरित किये। मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का देश मे 72वां जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। नीति आयोग के रैंकिंग में आकांक्षी जनपदों में जनपद फतेहपुर पांचवे पायदान पर है। प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व, कृतित्व की लगायी गयी चित्र प्रदर्शनी को ध्यान से देखे और पढ़ने से देश सेवा करने सीख मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान कई देशों की स्थिति बहुत गंभीर थी परंतु नरेन्द्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री न होते तो स्थिति भयानक होती। उन्होंने महामारी पर अपनी सूझ-बूझ के साथ नियंत्रण रखा। उन्होंने कहा कि चिकित्सक, सफाईकर्मी का अभिनन्द करती हूं कि ऐसे खराब समय मे अपनी कर्तव्यों का बखूबी से निर्वहन करते हुए कार्य किये। प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता सहित अनेक लोक कल्याणकारी कार्य किये है। जिसका लाभ आम जन मानस को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि Modi@20 पुस्तक पर समाजसेवा करने का उल्लेख किया गया है और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का भी उल्लेख किया गया है। पुस्तक के अध्ययन करने वाले लोगो को यह पुस्तक(Modi@20)गुरु का काम करेगी और हम किस स्थिति पर जी रहे है, इसका भी एहसास कराएगी। आज भारत गौरव सम्मान का दिन है । उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी को कुर्सी की जरुरत नही है, देश को मोदी जी की जरूरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री के जन्मदिन की बधाई दी ।
भाजपा जिलाध्यक्ष, आशीष मिश्रा ने कहा कि आज का दिन विशेष है, गौरवशाली प्रधानमंत्री जो इतिहास तोड़कर बनाया है वे खुद में स्पर्धा एवं ऊर्जा से काम किया है, का नतीजा आज देखने को मिल रहा है। व्यक्ति त्याग से ही महान बनता है, जो अमेरिका ताकतवर देश है, फिर भी हमारे प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी को बुलाकर प्रचार कराता है । देश आज विकसित होकर उभर रहा है। दुबई के प्रधानमंत्री एयर पोर्ट से भारत के प्रधानमंत्री जी को रिसीव किया है , देश के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश, परियोजना निदेशक डीआरडीए एमपी चौबे, डायट प्राचार्य, भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज पटेल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा सिंह गौतम, जिलामंत्री कुलदीप सिंह भदौरिया सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे ।