एन आई एक्ट /चेक बाउंस से संबंधित केशो के लिए चार दिवसीय लोक अदालत का आयोजन

 एन आई एक्ट /चेक बाउंस से संबंधित केशो के लिए चार दिवसीय लोक अदालत का आयोजन




बांदा - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण , बांदा के तत्वावधान में दिनांक 26 , 27 , 28 व 29.सितंबर . 2022 को विशेष लोक अदालत का आयोजन  जनपद न्यायाधीश श्रीमती कमलेश कुच्छल की अध्यक्षता में प्रातः 10.00 बजे से किया जाएगा जिसमें एन 0 आई 0 एक्ट / चेक बाउन्स से संबंधित वादों का निस्तारण आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा । इस विशेष लोक – अदालत के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु मान्नीया जनपद न्यायाधीश महोदया द्व द्वारा कल दिनॉक 23-09-2022 को प्रातः 10.00 बजे प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर कर नगर भ्रमण हेतु रवाना किया जाएगा जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारी गण , पैनल अधिवक्ता गण व पराविधिक स्वयं सेवक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। 

सचिव बी डी गुप्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा ने बताया की जनपद में सालो से चल रहे एन आई एक्ट के केशो को ध्यान में रखते हुए आगामी ,26,27,28,वा 29 तारीख को विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।

इसका मुख्य उद्देश्य सालो से पेंडिग पड़े केशो को आपसी सहमति से निपटाने का कार्य किया जाएगा।

चेक बाउंस होने पर चेक देने वाले व्यक्ति को दो साल की जेल इस चेक की धनराशि से दुगना साथ दंड का प्राविधान है।अगर एक चार दिवसीय लोक अदालत ने आपसी सहमति से इसे केशो को निपटाने से चेक देने वाला सज़ा वा स्ट्रा अर्थी दंड से बच सकते है।

टिप्पणियाँ