अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बुजुर्ग को क्षेत्राधिकारी नरैनी ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल,

 अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल बुजुर्ग को क्षेत्राधिकारी नरैनी ने अपने वाहन से पहुंचाया अस्पताल,



घायल  वृद्ध का हाल-चाल लेने पहुंचे क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार भेंट किया गुलदस्ता


बांदा - पुलिस कर्मियों को आम जनता के लिए कड़ाके की ठंड एवं चिलमिलाती गर्मी बरसात की परवाह किए बिना 24 घंटे  ड्यूटी निभानी पड़ती है। कर्तव्य परायणता के लिए घर परिवार छोड़कर आम जनता के लिए दिन रात मुस्तैद रहने वाले पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी  नितिन कुमार  के द्वारा दिन-प्रतिदिन नए प्रशंसनीय आयाम हासिल किए जा रहे हैं। एक ऐसा ही ताजा मामला दिनांक 12 सितंबर 2022 को  देखने को मिला है तभी तो कहा गया है की पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन के द्वारा मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि दिनांक 12 /9/ 2022 को गिरवां से नरैनी आते समय पनगरा पुल से पहले पनगरा निवासी सत्यप्रकाश दीक्षित को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा दिया। ईश्वर ने जिस तरह सेवा और साहस की प्रतीक खाकी के लिए मुझे चुना तो एक परीक्षा सामने रख दी मात्र 2.5मिनट के रिस्पांस टाइम में लहुलुहान बुजुर्ग को स्वयं से अपने सिपाही देवेन्द्र के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया,आनन -फानन में प्राथमिक उपचार कराते हुए  एडवांस में एंबुलेंस बिना एक सेकेंड गंवाए बड़े अस्पताल पहुंचा दिया गया है। पूरी उम्मीद है आप भी प्रार्थना करें किसी बुजुर्ग माता को उसका पति, किसी मजदूर बेटे को उसका मार्गदर्शक छायादार वटवृक्ष जैसा अपना पिता किसी प्यारे नन्हें बच्चे को उसका दादा वापस मिल जाएगा। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हुए वृद्ध का हाल-चाल लेने पहुंचे नितिन कुमार भेंट किया गुलदस्ता।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार ने  कल सड़क दुर्घटना में घायल हुए सत्य प्रकाश दीक्षित के घर हाल-चाल लेने पहुंचे और बताया कि सत्य प्रकाश दीक्षित अब खतरे से पूरी तरह बाहर हैं आज उनसे मुलाकात हुई है एवं फूलों का गुलदस्ता भेट किया।

टिप्पणियाँ