मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित डिग्री कालेज के प्राचार्यों की बैठक गॉधी सभागार में संपन्न
फतेहपुर।जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित डिग्री कालेज के प्राचार्यों की बैठक गॉधी सभागार में आयोजित की गयी ।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक देवकी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव, प्रसून राय जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी तथा प्रशान्त साहू, जिला अल्पसंख्यक वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सभी संस्था के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया कि संस्थाओं का मास्टर डाटा लॉक करने की अन्तिम तिथि 13 सितम्बर 2022 तक है सभी संस्थायें उक्त तिथि तक अपनी संस्था का मास्टर डाटा अवश्य लॉक कर दें मास्टर डाटा लॉक न होने की स्थिति में छात्र आवेदन करने से वंचित रह जायेगें, आज की बैठक में 123 संस्थाओं के सापेक्ष मात्र 54 संस्थाओं के प्राचार्य / नोडल अधिकारी छात्रवृत्ति ही उपस्थित रहे । अवशेष अनुपस्थित संस्थाओं के प्राचार्यो का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया । आवेदन पत्रों की प्रगति बढाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया तथा यह भी कहा गया कि कोई भी पात्र छात्र / छात्रा छात्रवृत्ति से वंचित न रहे।