बहू की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय

 बहू की शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय


पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति


फतेहपुर।बेटे और बहू की प्रताड़ना से छुब्ध होकर पुलिस अधीक्षक की चौखट पहुंचे बुजुर्ग दंपत्ति जिन्होंने बताया कि मेरे 3 पुत्र हैं परंतु बड़ा पुत्र व उसकी पत्नी दोनों झगड़ालू किसने की है एवं बहु द्वारा आए रोज फर्जी मुकदमों में फंसा देने की धमकी भी रहती रहती है। 

आरोप है कि इसी घटनाक्रम को अंजाम देने की फिराक में बहू और राधा देवी ने 15/ 6/ 2022 को सुबह गाली गलौज व मारपीट की एवं धमकी देते हुए कि तुम्हें संगीन अपराधों में फसा दूंगी कहते हुए घर से स्थानीय थाने जाने लगी तभी आस पड़ोस के चंद भले लोगों ने समझा-बुझाकर मामले को शांत किया। मुन्ना लाल निवासी सरकंडी ने पुलिस अधीक्षक से प्रार्थना पत्र के माध्यम से कार्यवाही की मांग की है।

टिप्पणियाँ