पत्रकारों पर भड़के अधिशाषी अभियन्ता बांदा, पीडब्ल्यूडी

 पत्रकारों पर भड़के अधिशाषी अभियन्ता बांदा, पीडब्ल्यूडी




बांदा - जनपद बांदा के प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बांदा के नीलामी होने की खबर पर पत्रकारों ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी विभाग बांदा से जानकारी लेनी चाहिए लेकिन पत्रकारों को देखकर अधिशासी अभियंता भड़क गए  और गाड़ी में सवार हो कर तेजी से गाड़ी का दरवाजा बंद किया। जिसके कारण एक पत्रकार के हाथ में चोट भी लग गई। और पत्रकारों को समय का पाठ सिखाते हुए चले गए।

दरअसल मामला प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग बांदा का है।  समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर के अनुसार झांसी के एक ठेकेदार पी. एन. गर्ग का लगभग दो करोड़ रुपए लोक निर्माण विभाग बांदा में बकाया है। वाणिज्यिक न्यायालय द्वारा भुगतान न करने पर जुलाई माह में लोक निर्माण विभाग के अभियंता कार्यालय को कुर्क करने का आदेश जुलाई में दिया था। इसके बाद भी अभी तक ठेकेदार का बकाया सरकार द्वारा नहीं दिया गया। जिससे  वाणिज्यिक न्यायालय ने 22 सितंबर को उक्त कार्यालय नीलाम करने का आदेश दिया है।  इसी मामले को लेकर कुछ पत्रकारों ने  लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता से बात करनी चाहिए तो वह पत्रकारों पर ही भड़क गए और कहने लगे कि मिलने का भी कोई समय होता है। जबकि पत्रकारों को पहले से आधे घंटे तक बैठाल कर इंतजार कराया गया, और फिर अपने चार पहिया वाहन में बैठकर जाने लगे, तभी पत्रकारों ने पीछा करते हुए सवाल पूछना चाहा तो जल्दी बाजी में अपने वाहन का गेट बंद करने लगे, जिसमें एक पत्रकार के हाथ में चोट लग गई है। लेकिन बात यह है कि आखिर मीडिया से क्यों भागना चाहते हैं ?

टिप्पणियाँ