सीट बढ़ोतरी के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन, आमरण अनशन की दी चेतावनी

 सीट बढ़ोतरी के लिए छात्रों ने किया प्रदर्शन, आमरण अनशन की दी चेतावनी



बांदा - जनपद के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों के छात्र छात्राएं  कम शुल्क में प्रवेश लेकर अपनी पड़ाई का कार्य करते है लेकिन बुलदेखंड विश्वविद्यालय की उदासीनता के चलते गरीब छात्र छात्राएं प्रवेश लेने से वंचित रह जा रहे है जिसको लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कालेज प्राचार्य कार्यालय के बाहर भी नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया

आपको बताते चले पूरा मामला बांदा के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय का है। जहा छात्रों ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी द्वारा विगत वर्ष बड़ाई गई सीटों को कम कर दिया है जिससे कई छात्र छात्राएं प्रवेश से वंचित हो गए है छात्रों ने कल विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र कलेक्ट्रट परिसर पहुंचे थे आज पुनः छात्रों सीट बढ़ोतरी की मांग की ओर मांग न पूरी होने पर पंडित जैन कॉलेज के बाहर प्रदर्शन किया इसके बाद प्राचार्य कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आंदोलन की चेतावनी दी और बोले इसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय झांसी होगा।

 इस मौके पर कालेज के प्राचार्य डॉ. के. एस. कुशवाहा ने मुलाकात करके छात्रों को आश्वासन दिया जितनी सीटें निर्धारित की गई है। इनके भरने के बाद अगर कम पड़ती है। तो सीटें अवश्य बढ़ाई जाएंगी लेकिन छात्रों का कहना है कि जब तक सीटें नहीं बढ़ाई जाएंगी तब तक ऐसे ही प्रदर्शन चलता रहेगा।

टिप्पणियाँ