भाजपाइयों ने सीएचसी में झाड़ू लगाकर की सफाई

 भाजपाइयों ने सीएचसी में झाड़ू लगाकर की सफाई



पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़े के तहत की गई सफाई


बिंदकी फतेहपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर झाड़ू लगाकर सफाई की और अन्य लोगों को भी सफाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सभी लोग स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें और अपने घरों के आसपास पड़ोस तथा गांव गलियों में सफाई करने का काम करें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर झाड़ू लगाकर सफाई करने का काम किया इस मौके पर मौजूद नगर पालिका परिषद के चेयरमैन व बीजेपी नेता मुन्ना लाल सोनकर ने कहा कि पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सेवा पखवाड़ा के तहत लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वही इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी मंडल बिंदकी के अध्यक्ष अतुल द्विवेदी ने कहा कि शिवा पखवाड़ा के तहत प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के कार्य किए जा रहे हैं इसी क्रम में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की गई उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम चलते रहेंगे इस मौके पर बीजेपी नेता वीरेंद्र दुबे के अलावा बीजेपी नेत्री रन्नो गुप्ता स्वाति ओमर संगीता तिवारी शशी पटेल रचना हुसैन शालिनी श्रीवास्तव के अलावा बीजेपी के नेता शांतिलाल तिवारी दिनेश तिवारी विष्णु द्विवेदी प्रवीण दीक्षित राहुल सिंह रमाकांत गुप्ता तथा नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ