नहर में डूबकर अधेड़ की मौत

 नहर में डूबकर अधेड़ की मौत



खागा/फतेहपुर।खखरेरू थाना क्षेत्र के चांदपुर अढेरवा गांव में रविवार की रात नहर किनारे शौचक्रिया के लिए गये अधेड़ का शव नहर में उतराता मिला। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

जानकारी के अनुसार चांदपुर अढेरवा गांव निवासी धुन्ना (55) पुत्र बच्चा उर्फ पउवा गांव के ही सरवन गुप्ता के खेत के समीप नहर में मृत पाया गया। बताया जाता है कि 11 सितंबर की शाम शौचक्रिया हेतु गांव के नहर किनारे गयाथा। देर रात घर वापस न आने के कारण परिजनों को चिंता सताने लगी। जिसकी काफी खोजबीन किया। इसके बावजूद भी कोई पता नहीं चला। सोमवार को गांव के लोगों ने देखा कि सरवन गुप्ता के खेत के समीप नहर में शव उतरा रहा है। तभी ग्रामीणों ने परिजनों को सूचित कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद नहर से शव को बाहर निकालपुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की पत्नी संध्या देवी व बेटे बबलू का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


दो युवतियों ने आत्महत्या का किया प्रयास


फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतगत दो युवतियों ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया जिन्हें उपचार के लए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां दोनों की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। 

जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के गढ़ीवा निवासी रामबरन की 18 वर्षीय पुत्री सुलेखा ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खा लिया। इसी प्रकार हथगाम कस्बा निवासी नफीस की 20 वर्षीय पुत्री रूबीना ने मामूली विवाद के बाद जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। कुछ देर बाद जब दोनों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी के चिकित्सक ने दोनों की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।


वृद्धा को सर्प ने डसा, भर्ती


फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर गांव में घर के बाहर बैठी 65 वर्षीय वृद्धा को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार शाहपुर गांव निवासी रामदयाल की पत्नी भानमती रविवार की शाम घर के दरवाजे पर बैठी थी। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। 


ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध घायल


फतेहपुर।सदर कोतवाली क्षेत्र के राधानगर ललौली रोड पर सोमवार की दोपहर ट्रक की चपेट में आ जाने से 75 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया। 

जानकारी के अनुसार राधानगर निवासी स्व. भगवत तिवारी का पुत्र भूरा तिवारी आज दोपहर लगभग तीन बजे पैदल जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल वृद्ध को तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी के चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। उधर पुलिस ने चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है। 


26 पर शांति भंग की कार्रवाई


फतेहपुर।जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत सोमवार की सुबह पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरूद्ध 151 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सदर कोतवाली प्रभारी तीन, मलवां पांच, हुसैनगंज दो, बिंदकी कोतवाली प्रभारी दो, जहानाबाद एक, कल्यानपुर दो, खागा कोतवाली छह, किशनपुर एक, ललौली दो तथा हथगांव थाना प्रभारी ने दो पर शांति भंग के तहत कार्रवाई की है। 


तमंचा-कारतूस के साथ युवक को दबोचा


फतेहपुर।खागा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की सुबह गश्त के दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तमंचा-कारतूस के साथ युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली के उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह सहयोगी उपनिरीक्षक संजीव कटियार, कांस्टेबल ओमजी व अनुज यादव के साथ क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर की सूचना पर जिलाजीत उर्फ प्रीतम सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह निवासी बंशू का पुरवा कस्बा सोहन थाना खागा को गिरफ्तर करते हुए उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद करते हुए उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई कर न्यायालय भेजा है।

टिप्पणियाँ