बांदा के आयुष अग्रवाल ने आईआईटी एडवांस किया क्वालीफाई

 बांदा के आयुष अग्रवाल ने आईआईटी एडवांस किया क्वालीफाई 




बांदा - आई आई टी एडवांस में  सफल परिणाम प्राप्त हुआ है।विद्यार्थी आयुष अग्रवाल पुत्र राजीव अग्रवाल (एडवोकेट) माता श्रीमती मीना अग्रवाल एवं गुरु आदित्य सर ने आयुष को मिठाई खिलाई और खुशी जाहिर की आयुष की इस मेहनत से माता-पिता एवं गुरू सहित मोहल्ले पड़ोस के सभी लोग बहुत खुश है और खुशियां मना रहे हैं आयुष अग्रवाल बांदा शहर के कैलाश कैलाशपुरी मोहल्ले मैं अपने परिवार सहित निवास करते हैं आयुष ने यही बांदा में रहकर आदित्य सर के संरक्षण में आई आई टी एडवांस  क्वालीफाई किया है। इसमें आयुष ने अपने माता-पिता सहित गुरु की प्रेरणा बताया है इतना अच्छा परिणाम पहली बार बांदा से आया है। आयुष अग्रवाल का कहना है कि आगे चलकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता हूं

टिप्पणियाँ