सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
फतेहपुर।ललौली थाना क्षेत्र के कस्बा बहुआ पेट्रोल पम्प के समीप देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 30 वर्षीय बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्राप्त विवरण के अनुसार ललौली थाने के परेठी गांव निवासी स्व0 छोटा प्रसाद का पुत्र कंश राज बाइक द्वारा अपने रिश्तेदारी में गया था। देर रात वापस लौटते समय जब वह बहुआ कस्बा नरायण ढाबा पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा वाहन उसे टक्कर मारकर निकल गया । जिसे कंशराज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके में पहुची सरकारी एम्बुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमर्जेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए विच्छेदन गृह भेज दिया।
युवक ने पिया डाई
फतेहपुर।कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरोढी में शनिवार की दोपहर 19 वर्षीय युवक ने घरेलू कलह के चलते डाई पी लिया। जिसे अचेता अवस्था में उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सिकरोढ़ी गांव निवासी भुल्ले रैदास का पुत्र पे्रमचंद्र ने आज दोपहर घरेलू कलह के चलते डाई पीकर आत्म हत्या करने का प्रयास किया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल सरकारी एम्बुलेंस द्वार उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।
वृद्ध को सर्प ने डसा
फतेहपुर।गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बाभंनतारा में शुक्रवार की रात घर के दरवाजे पर बैठे 60 वर्षीय वृद्ध को जहरीले सर्प ने डस लिया जिसे उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार बाभंनतारा गांव निवासी रामपाल का पुत्र सुखपाल शनिवार की रात अपने घर के दरवाजे पर बैठा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। परिजानों की इस बात की जानकारी हुयी तो तत्काल उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया।
ममूली कहा सुनी पर युवक को जमकर पीटा
बिंदकी (फतेहपुर)।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरकंडी में शनिवार की दोपहर साइकिल से घर जा रहे 25 वर्षीय युवक को गांव के ही चार लोगो ने लाठी डंडो व जंजीर मार कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए बिंदकी सीएचसी लाया गया। जहां मेडिकल परीक्षण के बाद सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहीं घायल के पिता ने एक नाम जद सहित चार लोगों के विरूद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार सरकंडी गांव निवासी बृजलाल का पुत्र अमरजीत आज दोपहर बिंदकी से साइकिल द्वारा गांव वापस जा रहा था। जब वह गांव के समीप पहुंचा तभी पहले से घात लगाये बैठे मथुरा प्रसाद का पुत्र राजेश प्रजापति अपने अन्य चार अज्ञात साथियों के साथ उसे घेर कर लाठी डंडा व जंजीर से बुरी तरह पीट दिया। तथा धमकी देते हुए भाग खडे हुए। घटना की जानकारी जब परिजानों को हुयी तो मौके पर पहंुच घायल को थाने ले गये। जहां पुलिस ने राजेश प्रजापति समेत चार लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मेडिकल परीक्षण के लिए बिंदकी सीएचसी भेज दिया। जहां इलाज के बाद चिकित्सक ने हालत ठीक न होने पर सदर अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहीं जिला चिकित्सालय में घायल के पिता बृजलाल ने बताया कि दस दिन पूर्व मामूली कहा सुनी हो गयी थी। इसी बात को लेकर राजेश ने अपने साथियों के साथ उसके पुत्र पर जानलेवा हमला किया।
दो अज्ञात शव बरामद
फतेहपुर।जनपद के
अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात अधेड़ समेत दो शव बरामद करते हुए विच्छेदन गृह भेजा। बताते चले कि बकेवर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव बरामद किया है। इसी प्रकार किशनपुर थाना पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर 30 वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम हाउस भेजा है। समाचार लिखें जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी।