"स्वच्छता पखवाड़ा" अंतर्गत डीएम की अगुआई में चलाया गया स्वच्छता अभियान,

 "स्वच्छता पखवाड़ा" अंतर्गत डीएम की अगुआई में चलाया गया स्वच्छता अभियान, 



डीएम अनुराग पटेल ने लगाया झाड़ू, लोगों को स्वच्छता का दिया संदेश



बांदा  - जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत बांदा शहर के बिजली खेड़ा मोहल्ले में झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार 17 सितंबर से 2 नवंबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज "स्वच्छता पखवाड़ा" अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान व "स्वच्छ बांदा सुंदर बांदा थीम के तहत प्रातः 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक 121 वार्डों में सघन सफाई अभियान चलाया गया.जनपद के मुहल्ला बिजली खेड़ा नगर बांदा में डीएम अनुराग पटेल ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर 2022 को था जिसको लेकर केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसी को लेकर स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सफाई अभियान चलाया जा रहा है और उन्होंने कहा की 17 सितंबर से 2 नवंबर तक हर दिन कोई न कोई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी के तहत आज जनपद में स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए सफाई अभियान चलाया गया।

टिप्पणियाँ