सांड के हमले से घायल अधेड़ की मौत

 सांड के हमले से घायल अधेड़ की मौत



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के पूर्वी रानी कालोनी में दो दिन पूर्व सांड के हमले से 53 वर्षीय अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय लाया गया जहाॅ हालत गंभीर होने पर कानपुर के लिये रेफर कर दिया गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के पूर्वी रानी कालोनी निवासी इन्द्रपाल का पुत्र मलखान सिंह को 4 सितम्बर की दोपहर अन्ना सांड ने हमला बोल गंभीर रूप से घायल कर दिया था। परिजनें उसे लेकर जिला चिकित्सालय लाये जहाॅ इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंता जनक देखते हुये कानपुर मेडिकल काॅलेज के लिये रेफर कर दिया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन शव लेकर वापस आ गये और पुलिस को सूचना दे दी जिस पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

टिप्पणियाँ