अवैध तमंचा,कारतूस व सुतली बम के साथ एक गिरफ़्तार

 अवैध तमंचा,कारतूस व सुतली बम के साथ एक गिरफ़्तार



फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के उ0नि0 दिनेश कुमार सिंह मय हमराह पुलिस बल हे0का0 राजेन्द्र प्रसाद सरोज व का0 कुलदीप सिंह व का0 सुनील यादव के साथ देखभाल क्षेत्र, रात्रि गश्त, रोकथाम जुर्म जरायम, संदिग्ध व्यक्तियों की गाड़ी की चेकिंग कर रहे थे व क्षेत्र भ्रमण के दौरान मेडीबाग पुरवा तिराहे पर एक व्यक्ति खड़ा था, जो पुलिस को देखकर एकाएक भागने लगा जहां पुलिस को शक होने पर पुलिस बल द्वारा एकबारगी दबिश देकर उक्त व्यक्ति को समय 04:45 बजे सुबह पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूंछते हुये जामा तलाशी ली गयी तो उसने अपना नाम मुकीम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र ज्ञानअली निवासी ग्राम बजहा कुटी मजरे सातोधरमपुर थाना असोथर जनपद फतेहपुर बताया तथा उस व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर नाजायज एवं 04 अदद देशी सुतली बम बरामद हुआ। जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 162/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 163/2022 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 बनाम मुकीम उम्र करीब 30 वर्ष पुत्र ज्ञानअली निवासी ग्राम बजहा कुटी मजरे सातोधरमपुर थाना असोथर जनपद फतेहपुर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त मुकीम न्यायालय भेजा गया ।

टिप्पणियाँ