सी पी एस में हिन्दी दिवस महापर्व के उपलक्ष्य पर कवि सम्मेलन

 सी पी एस में हिन्दी दिवस महापर्व के उपलक्ष्य पर कवि सम्मेलन



फतेहपुर। शहर के  चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल में हिंदी दिवस के महापर्व के अवसर पर विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के सम्मान व संवर्द्धन के लिए एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

 आज भारतेंदु हरिश्चंद्र जी की पंक्तियां कितनी सारगर्भित हैं 

निज भाषा उन्नति अहै सब उन्नति को मूल

बिन निज भाषा ज्ञान के मिटे न हिय को सूल ।

सत्य ही है कि हमारा देश अपनी हिन्दी भाषा और उत्कृष्ट दर्शन के कारण विश्व गुरू का स्थान प्राप्त कर चुका है। स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो भाषण के 5 शब्द " मेरे अमेरिकावासी भाइयों और बहनों " ये वे शब्द थे जो उनकी छवि को सबसे अलग और विशिष्ट बना दिए। इसी संदर्भ में विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति सम्मान और प्रेम का भाव जाग्रत करने के लिए विद्यार्थियों द्वारा अनेक क्रियाकलापों प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया , विद्यार्थियों ने शिक्षकों के लिए शुभकामना संदेश पत्र तैयार किया और उन्हें भेंट किया , कविता लेखन, कहानी लेखन आदि प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया ।

एक कवि सम्मेलन भी  आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 9 की अनुष्का-रामधारी सिंह दिनकर, वैष्णवी वर्मा - हरिवंश राय बच्चन, ईशा- छायावादी कवयित्री महादेवी वर्मा ,अनामिका - सुभद्रा कुमारी चौहान ,अनुष्का सिंह सुमित्रानंदन पंत और अंजलि- अमृता प्रीतम की भूमिका में उनकी उत्कृष्ट रचनाओं के काव्य पाठ  करके श्रोताओं की तालियां बटोरी।

विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव संजय श्रीवास्तव निदेशक इंजीनियर प्राची श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार पांडेय ने बच्चों के इस कार्यक्रम की विशेष सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानाचार्य ने प्रार्थना सभा में संबोधित करते हुए सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए हिंदी के उत्थान और विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों की सराहना व प्रशंसा की और कहा कि जैसे चीन ,रूस ,जापान इत्यादि विकसित देश अपनी भाषा के बल पर विकसित और उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए हुए हैं ,उसी प्रकार हमें भी अपनी भाषा के उत्थान और विकास पर बल देते हुए अपने देश को मजबूती प्रदान करना चाहिए इसके लिए बच्चों में हिंदी भाषा के अध्ययन और कवि कवयित्रियों के विषय की रोचक जानकारियां ,ज्ञानार्जन की ओर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।

इस कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की ही निकिता और   सौम्या  ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस, शिक्षक गण विद्यार्थी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ