ललौली कस्बे के सदर बाजार में चेहल्लुम का उठाया गया ताजिया

 ललौली कस्बे के सदर बाजार में चेहल्लुम का उठाया गया ताजिया



ललौली (फतेहपुर)।ललौली कस्बे के  सदर बाजार मे हज़रत इमामे हुसैन मोहर्रम शरीफ चहल्लूम का ताजिया,उठाया गया। त्यौहार के मौके पर सभी लोगो ने बड़े नन्ने मुन्ने बच्चों ने यादें हुसैन मे डूबे हुए थे फतीहा दिलाया नयाज श्रीनि अपनी अपनी मुरादें मन्नते इमामे हुसैन से दुआएं मांगी,ललौली सदर बाजार ललौली मे सभी ग्राम वासियों ने हज़रत इमामे हुसैन के चहल्लूम त्यौहार पर सभी लोगों ने लंगर तक्सीम किया।  

मोहर्रम शरीफ मे चहल्लूम का ताजिया.उठाया गया जिसमें गांव के सैकड़ो लोग. दूरदराज से आए.मोहर्रम सरीफ.मे  सभी लोगों ने आनंद उठाया साथ ही बड़े बुजुर्ग  नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मोहर्रम मे आनंद लिए इस मौके पर,थाना ललौली पुलिस  प्रशासन का सबसे बड़ा योगदान रहा मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ