मदरसा संचालक ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा अवैध कब्जा रोकने का शिकायती पत्र

 मदरसा संचालक ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा अवैध कब्जा रोकने का शिकायती पत्र 



दबंग पर कई अपराधी मामलों मे  दर्ज हैं मुकदमें 


मोहम्मद जफर पुत्र अली बहादुर निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर मजरे फतेहपुर करसूमा गाजीपुर थाना क्षेत्र जनपद फतेहपुर ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को दिए शिकायती पत्र में दबंगो द्वारा मदरसा भूमि पर अबैध कब्जा रोकने व प्रार्थी और उसके परिवार को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया।उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसा भूमि पर अली हसन पुत्र सुबराती आदि कब्जा करना चाहते हैं जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन ।पूर्व में भी इस जमीन पर कब्जा करने का प्रयास माननीय पुलिस अधीक्षक के हस्तक्षेप से विफल हो चुका है ।जिस पर निसार व उसकी पत्नी रेशमा व अली हसन का दामाद भाई जान ने प्रार्थी और उसके परिवार को गाली गलौज करते हुए जान की धमकी दी ।आरोपी निसार पर विभिन्न थाना क्षेत्र में कई मुकदमें दर्ज हैं ।प्रार्थी ने अपने और परिवार को निसार से जान का खतरा बताया ।प्रार्थी ने निसार पर अपनी पत्नी के नाम अली हसन से फर्जी बैनामा कराने   का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है ।वहीं प्रार्थी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक की ओर  से विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सपा के 36 वर्षों से पार्टी में सक्रिय वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र प्रसाद मिश्र ने लोकसभा प्रत्याशी के लिए दावा ठोंका
चित्र
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र