दशहरा महोत्सव की पुस्तिका का किया गया विमोचन

 दशहरा महोत्सव की पुस्तिका का किया गया विमोचन



3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा बिंदकी का ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव


5 अक्टूबर को रामलीला मैदान में लगेगा विशाल मेला होगा रावण वध


बिंदकी फतेहपुर।रामलीला कमेटी द्वारा दशहरा महोत्सव की पुस्तिका का विमोचन किया गया दशहरा महोत्सव 3 अक्टूबर से गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव के साथ प्रारंभ हो जाएगा और 7 अक्टूबर को महोत्सव समाप्त होगा 5 अक्टूबर को ऐतिहासिक मेला रामलीला मैदान बिंदकी में लगेगा और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम के हाथों अहंकारी रावण का वध होगा तथा रावण का पुतला धू धू कर जलेगा।

शुक्रवार को नगर के सराफा बाजार स्थित मंदिर में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा संरक्षक मंडल के लोगों एवं अन्य पदाधिकारियों ने दशहरा महोत्सव की पुस्तिका का विमोचन किया बताते चलें कि दशहरा महोत्सव नगर के रामलीला मैदान में श्री हनुमान मंदिर के निकट 3 अक्टूबर को गणेश पूजन एवं कृष्ण जन्मोत्सव के साथ प्रारंभ होगा 4 अक्टूबर को शंकर लीला पूतना वध एवं उत्सव का कार्यक्रम होगा वही 5 अक्टूबर को रामलीला मैदान बिंदकी में ऐतिहासिक मेला लगेगा जिसमें लाखों लोगों की भीड़ जुटेगी। मेला मैदान में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति विधायक राजेंद्र सिंह पटेल विधायक जय कुमार सिंह जैकी एवं जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम तथा अहंकारी रावण के सेनाओं के बीच घंटों युद्ध चलेगा जिसमें अंत में प्रभु राम के हाथों अहंकारी रावण का वध होगा और रावण का पुतला धू धू कर जलेगा। 6 अक्टूबर को श्री कृष्ण सुदामा चरित्र का मंचन होगा वही 7 अक्टूबर को फूलों की होली एवं कंस वध के साथ दशहरा महोत्सव का समापन हो जाएगा इस मामले में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राम जी गुप्ता ने बताया कि मेले की तैयारी जोरों पर चल रही है मेले के सभी पदाधिकारियों के सहयोग से लगातार दशहरा महोत्सव की तैयारी हो रही है दशहरा महोत्सव की पूजा के विमोचन के मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रामजी गुप्ता मेला संयोजक एवं नगर पालिका परिषद बिंदकी के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर मेला कमेटी के महामंत्री दिनेश मिश्रा मेला कमेटी के संरक्षक मंडल के गोपाल जी गुप्ता रामकुमार साहू रामेश्वर दयाल दयालु के अलावा मेला कमेटी के उपाध्यक्ष गोविंद बाबू टाटा गोलन गुप्ता मीडिया प्रभारी सौरभ गुप्ता के अलावा ऋषि धर आर्य संदीप पटेल आकाश साहू अतुल द्विवेदी तथा प्रिंस गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ