स्थानीय उत्पादों और व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक जनपद एक उत्पाद प्रदर्शनी का डीएम ने किया शुभारंभ
फतेहपुर।स्थानीय उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए ‘एक जनपद एक उत्पाद‘ प्रदर्शनी का डीएम ने किया शुभारंभ।
सेवा पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को वोकल फॉर लोकल के तहत आईटीआई फतेहपुर परिसर में लोगो को लोकल उत्पादों और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए एक जनपद एक उत्पाद, चिकनकारी व जरी-जरदोजी प्रदर्शनी एवं बिक्री का भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व विधायक करन सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उद्यमी कुंवर गांधी के फीता काटकर व माँ सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर ने शुभारंभ किया ।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक करन सिंह पटेल, भाजपा जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों ने स्टाल का अवलोकन किया और स्टालों में लगे जनपद के उत्पादों को देखा तथा सराहना किया। उपायुक्त उद्योग ने आये हुए अतिथियों को अंगवस्त्र व मोमेंटम देकर सम्मानित किया और भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा, पूर्व विधायक करन सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, उद्यमी कुंवर गांधी ने कार्यक्रम में परंपरागत कारीगरों जैसे-बढ़ई, हलवाई, सोनार आदि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत 15 प्रशिक्षित युवाओं को स्मार्ट फोन दिया । जो रोजगार को आगे बढ़ाने के लिए फोन बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। डिजटिलीकरण के बढ़ावा के लिए सराहनीय कदम है।
इस मौके पर विद्यालयों के नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति व स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी ।
जनपद वासियों से अपील किया कि प्रदर्शनी में पहुंचकर अपने जनपद के उत्पाद को खरीदकर जनपद के उत्पाद को प्रोत्साहित करें। इस जनपद में ’एक जनपद एक उत्पाद’ के तहत आयरन फैब्रिकेशन को बढावा दिया जा रहा है। जिससे निश्चित ही इससे लोगों को लाभ मिलेगा और वह आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगे।
उपायुक्त उद्योग अंजनीश प्रताप सिंह ने बताया कि यह प्रदर्शनी 23 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक लगी रहेगी । उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे में विस्तार से बताया।