ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीऐसी मंडल प्रयागराज की टीम

 ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची टीऐसी मंडल प्रयागराज की टीम



बिंदकी (फतेहपुर)।

अमौली ब्लॉक के गंगौली ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में भ्रष्टाचार की जांच करने पहुंची मंडल प्रयागराज से टीएसी संयुक्त विकास आयुक्त टीम ने जांच शुरू कर दी ग्राम पंचायत के ग्रामीण विमलेश कुमार कहते हैं कि 2010 से 2015 तक ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार व धांधली हुई है सरकार की धनराशि का दुरुपयोग हुआ है जो काम ग्राम पंचायत में नहीं कराया गया उसका फर्जीवाड़े से धनराशि निकाली गई ग्रामीणों ने कहा 2015 से 2021 तक की बात करें तो भ्रष्टाचार गांव में चरम सीमा पर है जिसकी कई बार शिकायत ब्लॉक में अधिकारियों से की गई लेकिन कर्मचारियों ने हीला हवाली करके मामले में पर्दा डाल दिया विमलेश कुमार ने रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान व अमौली ब्लाक के कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार में लिप्त अमौली ब्लाक के कर्मचारियों के द्वारा अभी तक कोई जांच नहीं कराई गई जिसमें जनपद के आला अधिकारियों और शासन से गांव में भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच की मांग की गई सरकार के निर्देशों पर संयुक्त विकास आयुक्त टीम के जांचकर्ता मदन वर्मा अपनी टीम के साथ गंगौली गांव पहुंचे और जांच शुरू कर दी जांच टीम अधिकारी मदन वर्मा का कहना है कि गांव में जो विकास कार्यों मैं अनियमितता हुई है शिकायतकर्ता विमलेश कुमार ने गांव के भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई जिसमें सरकार के निर्देशों पर गंगोली में विकास कार्यों की जांच की जा रही है जो सत्यता पाई जाएगी भ्रष्टाचार में जो लिफ्ट होगा वह चाहे ब्लॉक का कर्मचारी हो या फिर अन्य कोई कड़ी कार्रवाई की जाएगी

टिप्पणियाँ