गांव की कीचड़ भरे रास्ते से निकलने वाले ग्रामीण पस्त प्रधान मस्त
गांव को जोड़ने वाले दोनों मुख्य मार्ग पर कीचड़ व गोबर की पांस से लोगों का जीना हुआ मुहाल
हुसैनगंज/फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के विकासखंड भिटौरा के ग्राम भगवान सिंह का पुरवा के दोनों मुख्य मार्ग जिनसे ग्रामीणों का व अन्य गांव के लोगों का भी दिन भर आना जाना लगा रहता है रास्तों की हालत बद से बदतर हो गई है। दोनों ही मुख्य मार्गों में पानी व कीचड़ भरा रहता है जिससे बड़े बूढ़ों तथा बच्चों को विद्यालय आने जाने व गांव से निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। हालांकि ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान राजू सिंह चौहान से इस बाबत शिकायत भी की और लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया किंतु प्रधान के कानों में आज तक जू तक नहीं रें। क्या ग्राम वासियों को इसी तरह दलदल भरे रास्तों से निकलना होगा या फिर जिम्मेदार ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी व ब्लॉक के अधिकारी इस ओर ध्यान देंगे। जानकारी के मुताबिक जब से राजू सिंह चौहान ग्राम प्रधान बने तथा इनसे पूर्व रमेश सिंह जो कि पूर्व प्रधान रहे दोनों के ही कार्यकाल में सड़क का निर्माण नहीं करवाया गया है। नाहीं सड़क के बीचो बीच पड़े गोबर कि पांस को हटाया जा रहा है। बसोहनी, बी, भदार, बड़े गांव, 7 मील, चांदीपुर को जोड़ने वाला यह मार्ग ओम घाट के बिल्कुल सामने बसें गांव से होकर जाता है। दर्जनों गांव को जोड़ने वाला यह मार्ग और ग्रामीण अपनी स्थित पर रो रहे। जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देना होगा और जल्द से जल्द सड़क का निर्माण करवाना होगा क्योंकि तकरीबन 15 वर्षों से इस गांव की सड़क पर किसी भी प्रधान द्वारा कोई कार्य नहीं करवाया गया है जांच करने पर पाया गया कि रोड के अतिरिक्त गांव में नाली तक नहीं बनी है। जिससे कि बरसात का व घरों का पानी समुचित स्थान पर जा सके क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सपनों को इसी तरह से साकार किया जाएगा। हरगांव सड़क हर व्यक्ति के लिए घर का देख रहे सपना प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के प्रधानमंत्री का सपना ग्राम प्रधान व ब्लाक अधिकारियों द्वारा चकनाचूर किया जा रहा है। किंतु कई बार हमारे चैनल द्वारा खबर चलाने के बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है वही ग्रामीणों ने अपनी समस्या का निवारण ना होने पर धरने पर जाने की बात कही है।