अद्भभुत साहस बहुत सराहनीय रहा शिवकरन का दृड़ संकल्प

 अद्भभुत साहस बहुत सराहनीय रहा शिवकरन का दृड़ संकल्प



फतेहपुर। माँ गंगा यमुना सरयू दोआबा वीर बलिदानियों की पावन भूमी की अनेकों अमर यश गाथाएं है जिसका वर्णन करना इतिहासकारों के बस में नही था न आज भी है देवयुगीन महर्षी भृगुमुनी तपोभूमि भिटौरा,महाभारतकालीन अश्वत्थामा नगरी असोथर , देश मातृभूमी को अंग्रेजी हुकूमत से मुक्त कराने मे बावन इमली वृक्ष में फाँसी चढ़ जो लाखों वीर शहीद हुए भारतवर्ष में जिला फतेहपुर अपने आप में सदैव

से गौरवमयी जनपद रहा है यहाँ के कण-कण में राष्ट्र प्रेम भक्ती की भावना झलकती है ब्लॉक देवमई थाना औंग ग्राम खरौली के निवासी श्री माता वैष्णो देवी नकटा रौली सिद्ध शक्ती पीठ मन्दिर के पुजारी शिवसेवक महात्मा वैष्णोंदास शिवकरन देश प्रेम भक्ती भावना में सीमा पर पहरा दे रहे फौजी भाईयों की सलामती के लिए सबके साथ न्याय हो आवाज उठाते एक अटूट 25 मार्च 2022 से दृड़ संकल्प लेकर महाशक्ती ध्वजा हाथों में उठाये पूर्वांचल, मध्यांचल, पश्चिमांचल, उत्तरांचल, कई धार्मिक तीर्थ स्थानों में राष्ट्रीय सैन्यरक्षक सम्मान प्रर्थना लोगो में जाग्रति फैलाते हुए जम्मू माँ वैष्णो किश्तवाड़ नीलम घाटी चण्डी‌ माता मचेल नंगे पैर पदयात्रा करते जा रहे थे अचानक तेज धूप बारिश में भीग जाने मौसमी बदलाव के कारण टाईफाइड बुखार शरीर के शेल प्लेटें कम पड जाने से अस्वस्थ हो गये अभी तक 4500 कि.मी. चल चुके है 

राष्ट्र प्रेमी भक्त की यह हालत देख हिमांचल प्रदेश नालागढ़ एम एले लखविंदर सिंह राणा शिवकरन को अपनेे गाडी से हास्पिटल चलने को कहा पर शिवकरन ने वाहन पर एक कदम रखना किसी का नही माना पैदल 

5 कि.मी. चल प्राईवेट लार्ड महावीरा हास्पिटल दत्तोवाल में एडमिट हो 23 अगस्त 2022 से 11 सितंबर 2022 आई. सी. यू . में रखकर इलाज किया गया अब सेहत में सुधार है फिर से सेैनिकों की भलाई संकल्प पदयात्रा पर चलेगें हास्पिटल के डाक्टर स्टाफ ने वाहन ट्रेन से जाने को समझाया पर शिवकरन अपने रास्ते से हटना नही चाहते और पूछने पर बताया उनके जीवन का उद्देश्य है सबके साथ न्याय हो देश प्रेम भक्ती फौजी भाईयों के लिये सम्मान भावना हर देशवासी के दिल मे हो मेरा यह संकल्प तो कुछ भी नहीं है जो हर मौसम तकलीफों को सहते चौबिसों घन्टे मौत को हथेली पर लिये देश की रक्षा करते है आज जो चैन से हम सब है उन्ही की बदौलत वह सीमा पर एक पलक भी नही झपकते उनकी एक पलक का झपकना देश के लिए महासंकट बन सकता है मातृभूमि और शहीदों की बलिदानी आज सीमा पर खडे जवानों का हम सभी के सिर माथे पर कर्ज है यह सुन हास्पिटल में मौजूद लोगो के आँखों में आसू छलक आये 

जहाँ पर आज लोग अपने सुख के खातिर पीछे भागते नजर आ रहे  है

वहीं देश प्रेमी शिवकरन लगातार कई महीनों से नंगे पैर पैदल चल रहे है

शिवकरन के उत्तम स्वास्थ्य देश प्रेम संकल्प पदयात्रा सकुशल पूर्ण होने की माँ भगवती ईश्वर से सभी ने मंगल प्रार्थनाएं कर सम्मान में जय माँ भारती जय माता की जोर जयकारे लगाये और कहाँ धन्य है फतेहपुर जनपद और  माता पिता जिनकी आप जैसी संतान है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र