बांदा शहर में बड़े डाकघर के सामने फीनो पेमेंट्स बैंक की शाखा का हुआ उद्घाटन
बांदा - आज दिनांक 23.सितंबर.2022 को बांदा शहर में बड़े डाकघर के सामने फीनो पेंट्स की शाखा का उद्घाटन हुआ। आज सचिन कुमार जोनल हेड फिनो पेमेंट्स बैंक ने प्रेस बरता के दोरन बताया की आए दिन बैंकिग फ्राड हो रहे हैं रोज नए नए तरीकों से भोली भाली जनता के धन को निकाले जाने की घटना आम बात हो गई है। अब एक और नई तरकीब लगाते हुए बच्चो के गेम को डाउन लोड के दौरान कुछ अप्लिकेशन यस नो करने के दौरान अनजाने में ही बच्चो द्वारा आपकी सारी जानकारियां हासिल कर बैंक एकाउंट खाली कर दिए जाते है। इस लिए सावधान वा सजक रहते हुए कोई भी ओ टी पी आदि किसी से शेयर ना करे। साथ साथ यह भी बताया की हमारे फीनो पेमेंट्स बैंक में खाता खुलवाने पर मात्र आधार कार्ड से ही जीरो बैलेंस का खाता खुल जाता है। जनपद में 1500 दुकानों से कभी भी अपने रुपए को निकाल सकते है।
अन्य बैंकों में जैसे मिनिमम राशि खाते में रखना आवश्यक होता है हमारे बैंक के खाता धारक कभी भी अपना पूरा रुपया निकाल सकते है