भाजपा सरकार ने जनता को लूटा एवं छला है: डॉक्टर राज्यपाल कश्यप
फतेहपुर।समाजवादी पार्टी कार्यालय जनपद फतेहपुर मे पूर्व मंत्री / एम० एल०सी तथा सदस्यता अभियान के जनपद प्रभारी डा० राज्यपाल कश्यप ने प्रेस वर्ता के माध्यम से भाजपा सरकार के द्वारा जनता के ऊपर हो रहे जघन्य अत्याचार एवं अधिकार हनन को लेकर अपनी बात मीडिया के सामने
रखी उन्होने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा सरकार ने जनता को लूटा एवं छला है
मंहगाई, बरोजगारी, हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, महिलाओ पर अत्याचार जैसे जघन्य अपराधों की आज भाजपा सरकार में भारमार है उत्तर प्रदेश में जंगलराज अपनी चरम सीमा को पार कर चुका है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है चन्द गुजरातियों ने देश को बर्बाद कर दिया वर्तमान सरकार ने 17 जातियों का एस०सी के आरक्षण को प्रदेश में भाजपा ने हाईकोर्ट से खत्म करवा दिया भाजपा ने अपनें घोषणापत्र में कहा कि हम किसानों को बिजली मुफ्त में देंगे लेकिन बिजली के यूनिट का रेट बढ़ाकर जनता को गुमराह करने का काम किया है और यह भी कहा था कि घरेलू बिजी का बिल हाफ कर देंगे वह भी नहीं किया भाजपा के लोग झूठ बोलने, देश और प्रदेश को बेंचने एवं सरकारी संस्थानो को खत्म करने में पूरी तरह से लगे हुए है। हमारे प्रदेश का नौजवान, किसान, व्यापारी बर्बाद होकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है। समाजवादी सरकार के समय अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रीत्व काल में उत्तर प्रदेश के जनमानस को एम्बुलेंस, आगर एक्प्रेसवे, सौ नम्बर समाजवादी पेंशन, कन्या विद्याधन,लैपटाप, वितरण से लेकर अन्य ढेरो सुविधाएं देकर आगे ले जाने का काम किया गया था और आज भी हम सभी समाजवादी लोग यह संकल्प लेते है कि समाजवादी सरकार बनने पर उत्तर प्रदेश खुशहाली के मार्ग पर होगा। फतेहपुर को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को मुआवजा दिया गाय।