भावना दिव्यांग विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
फतेहपुर। भावना दिव्यांग विद्यालय में शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l कार्यक्रम के प्रारंभ में भावना संस्थान की भूतपूर्व सचिव एवं संरक्षक श्रीमती ललिता रस्तोगी एवं संरक्षक हरिओम रस्तोगी ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया, कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ तत्पश्चात अनेकों रंगारंग कार्यक्रम करके अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया अवसर पर बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभाओं को देखने का अवसर प्राप्त हुआ जिनमें से कुछ बच्चों ने आर्ट एवं क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई कुछ ने कविता के माध्यम से कहानी गीत संगीत नृत्य के माध्यम से अध्यापक के प्रति अपने उदगारो को प्रकट किया, जब नन्हे मुन्ने बच्चे अपने भावों को प्रकट कर रहे थे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि कहीं यह बच्चे सामान्य होते तो क्या रंग दिखाते। उक्त अवसर पर हरिओम ज्वेलर्स के मालिक हरिओम रस्तोगी ने दिव्यांग संस्थान की निर्देशिका भावना श्रीवास्तव को गणेश जी का चित्र भेंटकर अनवरत कार्य करने का आशीर्वाद दिया भूतपूर्व सचिव श्रीमती ललिता रस्तोगी ने जनता के क्षेत्र में समर्पण भाव से कार्य कर रहे सभी शिक्षकों की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा जिन बच्चों को उनके अभिभावक देख रेख नही कर पाते आप सभी लोग ऐसे बच्चों को पढ़ाकर सच्ची समाज सेवा कर रहे हैं सामान्य बच्चों को तो सभी पढ़ा लेते हैं ऐसे बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ दूसरी क्रियाएं दिखाना वाकई तारीफ की बात है। योग्य विशेषज्ञ पीo एनo श्रीवास्तव को उनके कार्य को देखते हुए रस्तोगी महोदया ने एक घड़ी सप्रेम भेंट दिया। उक्त अवसर पर निर्देशिका भावना श्रीवास्तव एवं भूतपूर्व सचिव श्रीमती ललिता रस्तोगी ने सभी शिक्षकों को उपहार दिए कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी,संस्थान के अध्यक्ष डॉक्टर तेज मानसिंह जी कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उचित पारितोषिक दिया।
उक्त कार्यक्रम में ज्योति सिंह माधुरी श्रीवास्तव पूजा बाजपेई
पूर्वी रत्ना श्रीवास्तव ,सुमन मिश्रा पंकज सुमित देवांश अभिषेक आदि उपस्थित रहे